Dhanbad News : जिले के 4.89 लाख राशन कार्डधारकों का इ-केवाईसी लंबित
Dhanbad News : जिले में अब तक हुआ है 73.81 प्रतिशत लाभुकों का केवाईसी
Dhanbad News : संवाददाता, धनबाद. धनबाद जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभुकों के ई-केवाइसी को लेकर जिला खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा गत माह प्रखंडवार समीक्षा की गयी थी. इस दौरान पाया गया की जिले में 4,23,197 राशन कार्ड है, जिसमें 18,67,716 सदस्य हैं. इसमें से अब तक 73.81 प्रतिशत लाभुकों का इ-केवाईसी हो पाया है, जबकि अब भी 4,89,230 लाभुक ऐसे हैं, जिनका इ-केवाइसी किया जाना शेष है. जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी पंकज कुमार ने जिले के सभी प्रखंड के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी व पणन पदाधिकारी को जल्द-से-जल्द शत प्रतिशत इ-केवाईसी करने का निर्देश दिया है. विभाग का कहना है कि ई-केवाइसी पूरा नहीं होने की स्थिति में लाभुकों को राशन वितरण में परेशानी हो सकती है, इसलिए इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दिया जा रहा है.
धनबाद नगर निगम में हुआ है सबसे कम केवाइसी :
विभागीय आंकड़ों के अनुसार अब तक सबसे कम इ-केवाईसी धनबाद(नगर निगम) में हुआ है. यहां 1,50,999 कार्ड में 644201 सदस्य मौजूद हैं. इसमें से अब तक 209622 सदस्यों का इ-केवाइसी लंबित है. वहीं चिरकुंडा के 32439 सदस्यों में 10411, बाघमारा के 237652 सदस्यों में 59971, धनबाद के 35234 सदस्यों में 8827, बलियापुर के 122970 सदस्यों में से 29850, निरसा के 297451 में से 70409, पूर्वी टुंडी के 47233 में से 11027, टुंडी के 98528 में से 21882, गोविंदपुर के 217246 में से 42128 और तोपचांची के 134762 सदस्यों में से 25103 सदस्यों का इ-केवाइसी अभी लंबित है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
