Dhanbad News : सशिमं श्यामडीह के बच्चों ने निकाली सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली

Dhanbad News : सशिमं श्यामडीह के बच्चों ने निकाली सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | January 16, 2026 5:21 PM

Dhanbad News : सरस्वती शिशु मंदिर, श्यामडीह की कक्षा छह से नौ तक के छात्र-छात्राओं द्वारा शुक्रवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली राजहंस फैक्ट्री कतरास बाजार से भगत सिंह चौक कतरास तक पहुंची. रैली में बच्चों ने तख्तियों, बैनरों एवं नारों के माध्यम से सड़क सुरक्षा नियमों के पालन का संदेश दिया. प्राचार्य अभिमन्यु कुमार ने बताया कि बच्चों के माध्यम से समाज में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है, ताकि भविष्य में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है