Dhanbad News : गुजराती हिंदी उवि झरिया में विशेष शिक्षक अभिभावक गोष्ठी

Dhanbad News : गुजराती हिंदी उवि झरिया में विशेष शिक्षक अभिभावक गोष्ठी

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | January 16, 2026 5:31 PM

Dhanbad News : गुजराती हिंदी उच्च विद्यालय झरिया में शुक्रवार को विशेष शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. उसमें विशिष्ट अतिथि के रूप झरिया विधायक प्रतिनिधि स्वरूप भट्टाचार्य, शिवांश श्रीवास्तव, पूर्व पार्षद प्रतिनिधि के रूप में विक्रम सिंह यादव, पप्पू सिंह, एसएमसी अध्यक्ष महेश ठाकुर, सीआरपी सत्यनारायण दत्ता मौजूद थे. इस दौरान विद्यालय के चारों हाउस के सर्वाधिक उपस्थिति वाले विद्यार्थियों व खेलकूद में जिला व राज्य स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. प्रधानाध्यापक लक्ष्मी नारायण ने इस विशेष शिक्षक अभिभावक बैठक के लिए झारखंड शिक्षा परियोजना को विशेष रूप से साधुवाद दिया. संचालन दयानंद सिंह यादव ने किया. मौके पर सोनाली प्रसाद, राहुल चौबे, अशोक कुमार, भारती रानी, स्वाति कुमारी, अनिल कुमार गुप्ता, रवि कुमार दास, परमेश्वर महतो, फरहान शेख, आनंद रोहिदास, विजय कुमार रवानी, प्रकाश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है