Dhanbad News : ऊपरकुल्ही में दो सहिया देकर किया गया सम्मानित
Dhanbad News : ऊपरकुल्ही में दो सहिया देकर किया गया सम्मानित
Dhanbad News : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झरिया सह जोड़ापोखर द्वारा फाइलेरिया मुक्ति अभियान (एमडीए) की सफलता के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऊपरकुल्ही में डीए का प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान फैमिली रजिस्टर चेक किया गया. उसके बाद अभियान में भाग लेने वाले संबंधित क्षेत्र की सहिया, आंगनबाड़ी सेविका सहित अन्य को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के बाद जिनका एमडीए रजिस्टर सही था, जो उम्र के हिसाब से दवाई का खुराक सही बताया, उन दो सहिया संगीता देवी व रीना देवी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर प्रशिक्षक रूप में बीटीटी मनौवर आलम, डॉ दिलीप कुमार, पीरामल फाउंडेशन के राजू कुमार, पवन कुमार, वरुण कुमार, सहिया साथी सुनीता देवी, आशा केसरी, ममता देवी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
