इंफेक्शन के कारण पेशाब में जलन

धनबाद : पेशाब में जलन आम समस्या है. लेकिन कभी-कभी इसे नंजरअंदाज करने पर गंभीर समस्या हो सकती है. बुढ़ापे में पेशाब में जलन, देरी से होना, बूंद-बूंद होना सामान्यत: प्रोस्टेट के लक्षण होते हैं. लेकिन बच्चे व युवा अवस्था में जलन इंफेक्शन के कारण हो सकती है. अधिक मामले में यह इंफेक्शन होता है.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 5:53 AM

धनबाद : पेशाब में जलन आम समस्या है. लेकिन कभी-कभी इसे नंजरअंदाज करने पर गंभीर समस्या हो सकती है. बुढ़ापे में पेशाब में जलन, देरी से होना, बूंद-बूंद होना सामान्यत: प्रोस्टेट के लक्षण होते हैं. लेकिन बच्चे व युवा अवस्था में जलन इंफेक्शन के कारण हो सकती है. अधिक मामले में यह इंफेक्शन होता है.

लेकिन कभी-कभी किडनी में इंफेक्शन, पेशाब की थैली में इंफेक्शन, पेशाब की नली में पथरी होने से भी पेशाब में जलन होती है.

इसके साथ मितली, बैक पेन भी हो सकते हैं. मामूली जांच से इसकी पहचान की जा सकती है. यूरिन का इंवेस्टिगेशन, अल्ट्रासाउंड, पेशाब का कल्चर से आसानी से बीमारी पकड़ में आ जाती है. कई तरह की बैक्टेरिया के इंफेक्शन के कारण भी शरीर में जलन हो सकती है. इसमें एक इकोलाइ भी है,

सामान्य एक सो दो प्रतिशत पेशाब में पाये जाने पर इसे गंभीर नहीं माना जाता है, लेकिन पांच प्रतिशत से ऊपर होने पर चिकित्सक से जरूर संपर्क करना चाहिए. इसी तरह से बैक्टेरिया कोलोनी के कारण भी इंफेक्शन होता है. प्राय किसी भी जांच घर में इसकी जांच आसानी से करायी जा सकती है. कभी-कभी सेक्स पार्टनर के इंफेक्शन के कारण भी इंफेक्शन हो जाता है.