लंबी कूद में राजू व प्रिया अव्वल
तोपचांची. प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सह शिक्षक सम्मान समारोह के दूसरे दिन जमशेदपुर एवं पटना से आये खेल प्रशिक्षकों की देखरेख में खेल कराया गया़ जिसका परिणाम इस प्रकार रहा. लंबी कूद बालक प्रथम राजू सोरेन, द्वितीय बलराम महतो, तृतीय मंटू कुमाऱ बालिका में प्रथम प्रिया कुमारी, द्वितीय सहिना कौसर, तृतीय सुचित्रा धीवऱ उंची कूद […]
तोपचांची. प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सह शिक्षक सम्मान समारोह के दूसरे दिन जमशेदपुर एवं पटना से आये खेल प्रशिक्षकों की देखरेख में खेल कराया गया़ जिसका परिणाम इस प्रकार रहा. लंबी कूद बालक प्रथम राजू सोरेन, द्वितीय बलराम महतो, तृतीय मंटू कुमाऱ बालिका में प्रथम प्रिया कुमारी, द्वितीय सहिना कौसर, तृतीय सुचित्रा धीवऱ उंची कूद (बालक) प्रथम धनेश्वर महतो, द्वितीय अजय महतो, तृतीय बलराम महतो़ बालिका- प्रथम सबाहत प्रवीण, द्वितीय लक्ष्मी कुमारी, तृतीय पूनम कुमारी़ स्लो साइकिल रेस प्रथम अरसद उस्मानी, द्वितीय अमरनाथ कुमार , तृतीय रोशन पांडेय़ सामान्य ज्ञान में प्रथम अभिषेक महतो, द्वितीय नीतू मंडल, तृतीय रोहित कुमार सिंह़ वहीं फुटबॉल का फाइनल मध्य विद्यालय हरिहरपुर बनाम मध्य विद्यालय गेंदनावाडीह, बालक कबड्डी फाइनल मध्य विद्यालय तोपचांची बनाम मध्य विद्यालय कांडेडीह, बालिका कबड्डी फाइनल मध्य विद्यालय दुमदुमी बनाम मध्य विद्यालय गेंदनावाडीह के बीच मंगलवार को खेला जाएगा. समापन समारोह के साथ शिक्षक सम्मान समारोह सह नव जागृति पुस्तक का विमोचन जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा किया जाएगा़ मौके पर बीईईओ जयराम प्रसाद, वंशीधर राम, मिथिलेश कुमार, अजीत, प्रथम सिंह, विजय सिंह, राजेश, विनोद, रविनरेश, अनील डे आदि उपस्थित थे़. कार्यक्रम को सफल बनाने में बीपीओ रिंकी कौर, राष्ट्रीय फुटबॉल रेफरी मूरत लाल प्रमाणिक, प्रसन्न सिंह, अमरेश नंदन उपाध्याय, सुशील बोस, दौलत महतो आदि का सराहनीय योगदान रहा़
