अब दहेज न लेने का पाठ पठायेगा सीबीएसइ

धनबाद: सीबीएसइ की ओर से बच्चों को दहेज न लेने का भी पाठ पढ़ाया जायेगा. आगामी शैक्षणिक सत्र से हर माह विशेष कक्षाएं और विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी, जिनके माध्यम से बच्चों को दहेज न लेने के प्रति जागरूक किया जायेगा. सीबीएसइ द्वारा आगामी शैक्षणिक सत्र के पाठ्यक्र म में बदलाव किया जा रहा है.... एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 7:55 AM

धनबाद: सीबीएसइ की ओर से बच्चों को दहेज न लेने का भी पाठ पढ़ाया जायेगा. आगामी शैक्षणिक सत्र से हर माह विशेष कक्षाएं और विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी, जिनके माध्यम से बच्चों को दहेज न लेने के प्रति जागरूक किया जायेगा. सीबीएसइ द्वारा आगामी शैक्षणिक सत्र के पाठ्यक्र म में बदलाव किया जा रहा है.

एक और फॉरमेटिव असेसमेंट (एफए) को जोड़ा जा रहा है, वर्तमान में एफए की संख्या चार है. नये सत्र से और भी कई बदलाव होंगे, जिनमें सबसे ज्यादा जोर सामाजिक कुरीतियों को दूर करने पर दिया जायेगा. इनमें से एक दहेज प्रथा भी है. सीबीएसइ के चेयरमैन विनीत जोशी ने प्रधानाचार्यो को दिशा-निर्देश जारी किये हैं.

आयेगा सकारात्मक बदलाव

सीबीएसइ ने जागरूकता के लिए इस संबंध में एक पत्र जारी किया है. इससे समाज में जागरूकता आयेगी. सामाजिक परिवेश बदलने में बच्चे सहायक होते हैं. इस तरह बच्चों का विचार बदलेगा. इसका आगे चल कर सकारात्मक असर दिखेगा. डॉ केसी श्रीवास्तव, निदेशक, डीएवी झारखंड जोन वन, धनबाद

नहीं था दिशा-निर्देश

ऐसे मुद्दों पर अबतक कभी कभार ही प्रतियोगिता व कार्यक्रम करा कर जागरूकता फैलायी जाती थी, लेकिन बोर्ड के निर्देश के बाद इसका व्यापक असर दिखेगा. आखिर इन्हीं बातों व सीख के साथ बच्चे बड़े होंगे और कुरीति दूर होगी. डॉ अनिल कुमार, प्राचार्य, आइएसएल (आइएसएम)