पुराना बाजार चेंबर ने दी श्रद्धांजलि

फोटो प्रतीक के फोल्डर मेंधनबाद. आर्मी पब्लिक स्कूल (पेशावर, पाकिस्तान) में हुई घटना के विरोध में गुरुवार को पुराना बाजार चेंबर ने कैंडल मार्च निकाला और मृत बच्चों को श्रद्धांजलि दी. पुराना बाजार चेंबर अध्यक्ष अजय नारायण लाल व सचिव मो सोहराब ने कहा कि पूरा देश बच्चों की निर्मम हत्या पर मर्माहत है. बच्चों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 11:02 PM

फोटो प्रतीक के फोल्डर मेंधनबाद. आर्मी पब्लिक स्कूल (पेशावर, पाकिस्तान) में हुई घटना के विरोध में गुरुवार को पुराना बाजार चेंबर ने कैंडल मार्च निकाला और मृत बच्चों को श्रद्धांजलि दी. पुराना बाजार चेंबर अध्यक्ष अजय नारायण लाल व सचिव मो सोहराब ने कहा कि पूरा देश बच्चों की निर्मम हत्या पर मर्माहत है. बच्चों को मारना क्या यही जिहाद है. यह इनसानियत पर हमला है. श्रद्धांजलि सभा में बैंक मोड़ चेंबर अध्यक्ष सुरेंद्र अरोड़ा, सचिव प्रभात सुरोलिया, खुर्शीद जमाल, रोहित सरावगी, नौशाद आलम पप्पू, रफीक आलम, मो शहनवाज, दीपक ठक्कर, जिसान अली, मुर्शीद बाबू, ज्यूनियर जीवा, शौर्य प्रताप सिंह सहित काफी बच्चे मौजूद थे.