-प्रत्याशियों ने निकाला जुलूस

गोविंदपुर. झामुमो प्रत्याशी मन्नू आलम ने रांगाबांध मोड़ से नामांकन जुलूस निकाला. इसमें दो पहिया व चारपहिया वाहन पर सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए. जुलूस जीटी रोड, गोविंदपुर बाजार होते हुए धनबाद पहुंचा. जुलूस में ईश्वर मरांडी, पैगाम अली, निर्मल रजवार, प्राण चंद्र सोरेन, तसलीम अंसारी, इदरीश अंसारी, शांति राम रजवार, गुरुपद तुरी समेत बड़ी संख्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 10:03 PM

गोविंदपुर. झामुमो प्रत्याशी मन्नू आलम ने रांगाबांध मोड़ से नामांकन जुलूस निकाला. इसमें दो पहिया व चारपहिया वाहन पर सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए. जुलूस जीटी रोड, गोविंदपुर बाजार होते हुए धनबाद पहुंचा. जुलूस में ईश्वर मरांडी, पैगाम अली, निर्मल रजवार, प्राण चंद्र सोरेन, तसलीम अंसारी, इदरीश अंसारी, शांति राम रजवार, गुरुपद तुरी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. इधर, फाब्ला प्रत्याशी राम प्रसाद सिंह ने जियलगढ़ा से नामांकन जुलूस निकाला. इसमें आदिवासी घटवार महासभा के संरक्षक रामाश्रय सिंह, पूरन राय समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए. वहीं झाविमो प्रत्याशी रेखा मंडल के समर्थन में कांड्रा से मनोज मंडल की अगुवाई में जुलूस निकला.