धनबाद के व्यवसायी की कोलकाता में मौत

धनबाद/कोलकाता: धनबाद के एक व्यापारी की कोलकाता के एक होटल में रहस्यमय तरीके से मौत हो गयी. होटल के बाथरूम में कान पर गोली लगना उसकी मौत की वजह बतायी जा रही है. घटना मध्य कोलकाता के न्यू मार्केट के 8 बी लिंड्से स्ट्रीट स्थित एक होटल के कमरे में शाम करीब छह बजे घटी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:46 PM

धनबाद/कोलकाता: धनबाद के एक व्यापारी की कोलकाता के एक होटल में रहस्यमय तरीके से मौत हो गयी. होटल के बाथरूम में कान पर गोली लगना उसकी मौत की वजह बतायी जा रही है. घटना मध्य कोलकाता के न्यू मार्केट के 8 बी लिंड्से स्ट्रीट स्थित एक होटल के कमरे में शाम करीब छह बजे घटी. व्यापारी की पहचान दीपक सिंघानिया (29) के रूप में हुई है.

वह धनबाद के बैंक मोड़ थाना अंतर्गत नया बाजार का रहनेवाला था. काम के सिलसिले में वह अपने मित्र विकास अग्रवाल (28) के साथ बुधवार की शाम इस होटल में ठहरा था. गुरुवार शाम चार बजे विकास किसी काम से होटल के बाहर गया था. उस समय दीपक कमरे में अकेला ही था.

शाम छह बजे के करीब लौटने पर विकास ने कमरे का दरवाजा बंद पाया. काफी आवाज लगाने के बाद होटल के कर्मियों के साथ पास की खिड़की से कमरे के अंदर घुसने पर बाथरूम में दीपक का शव देखा. शव के पास ही एक रिवाल्वर भी था. जानकारी पाकर न्यू मार्केट थाने की पुलिस जब वहां पहुंची, तो विकास को वहां से फरार पाया. डीसी (मध्य कोलकाता) देवेंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. यह हत्या है या आत्महत्या इसका पता नहीं चल सका है.