शौचालय का छह करोड़ कहां गया?

आज होगी विशेष बैठक धनबाद. शौचालय का छह करोड़ का हिसाब निगम को नहीं मिल रहा है. हिसाब-किताब के लिए इओ, पीओ व संबंधित पदाधिकारी की बैठक बुलायी जाती है लेकिन एक भी अधिकारी बैठक में नहीं पहुंचते. मंगलवार को इस मुद्दे को लेकर विशेष बैठक बुलायी गयी है. शौचालय की संचिका देख रहे संबंधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2018 9:21 AM
आज होगी विशेष बैठक
धनबाद. शौचालय का छह करोड़ का हिसाब निगम को नहीं मिल रहा है. हिसाब-किताब के लिए इओ, पीओ व संबंधित पदाधिकारी की बैठक बुलायी जाती है लेकिन एक भी अधिकारी बैठक में नहीं पहुंचते. मंगलवार को इस मुद्दे को लेकर विशेष बैठक बुलायी गयी है.
शौचालय की संचिका देख रहे संबंधित पदाधिकारी, कर्मचारी के अलावा पार्षद भी बैठक में मौजूद रहेंगे. नगर विकास विभाग भी शौचालय की राशि को लेकर गंभीर है. नगर विकास विभाग से भी छह करोड़ की राशि का हिसाब मांगा जा रहा है.
निगरानी जांच करायी जाये : पार्षद निर्मल मुखर्जी का कहना है कि शौचालय में वित्तीय अनियमितता की गयी है. शौचालय का कार्य देख रहे संबंधित सभी कर्मी व अधिकारी पर कार्रवाई होनी चाहिए. अगर जनप्रतिनिधि भी सम्मलित हों तो उन पर भी एफआइआर होनी चाहिए. चाहें मैं क्यों न हूं. निगम प्रशासन को निगरानी जांच की अनुशंसा करनी चाहिए