राइट फॉर जेंडर फ्रीडम को लेकर साइकिल यात्रा

छपरा के पत्रकार राजेश कुमार सिंह ने चेन्नई से की है यात्रा की शुरुआत... 15 मार्च 2014 से अब तक 49 माह में 25 हजार किमी की यात्रा की धनबाद : राइट फॉर जेंडर फ्रीडम का संदेश लेकर साइकिल यात्रा पर निकले बिहार के छपरा निवासी लेखक व पत्रकार राजेश कुमार सिंह शुक्रवार को धनबाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2018 4:33 AM

छपरा के पत्रकार राजेश कुमार सिंह ने चेन्नई से की है यात्रा की शुरुआत

15 मार्च 2014 से अब तक 49 माह में 25 हजार किमी की यात्रा की
धनबाद : राइट फॉर जेंडर फ्रीडम का संदेश लेकर साइकिल यात्रा पर निकले बिहार के छपरा निवासी लेखक व पत्रकार राजेश कुमार सिंह शुक्रवार को धनबाद पहुंचे. उन्होंने बताया कि 15 मार्च 2014 को चेन्नई से यात्रा शुरू की थी. अब तक उनकी इस यात्रा के 49 महीने हो चुके हैं. राइट फॉर जेंडर फ्रीडम के संदेश पर नौ लाख लोगों से संवाद स्थापित कर चुके हैं. देश के 18 राज्यों का भ्रमण कर वह धनबाद पहुंचे हैं. अब तक 25 हजार किमी की यात्रा कर चुके है. हर दिन 60 से 80 किमी साइकिल चलाते हैं.
अपनी यात्रा के दौरान रोजाना 800 से 1200 लोगों से संवाद भी स्थापित करते हैं. अब दिसंबर 2018 में बाकी राज्यों का भ्रमण कर बिहार में अपनी यात्रा पूरी करेंगे. राजेश ने बताया कि वर्तमान में जिस प्रकार का माहौल हमारे देश और समाज में महिलाओं के प्रति है, उसमें बदलाव लाने की जरूरत है. महिलाएं समाज में खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं. कन्या भ्रूण हत्या हो रही है. इसे रोकने की जरूरत है.