उपायुक्त ने की शौचालय निर्माण कार्य की जांच, की कार्रवाई दो मुखिया को हटाने की होगी अनुशंसा

डीसी ए दोड्डे ने शनिवार को जमडीहा व आसनबनी-दो पंचायत में शौचालय निर्माण कार्य का जायजा लिया. उपायुक्त ए दोड्डे ने जमडीहा एवं आसनबनी-दो पंचायत में शौचालय निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया. पंचायत ओडीएफ नहीं होने पर मुखिया पर एफआइआर करने की चेतावनी दी.... गोविंदपुर: उपायुक्त ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2017 1:28 PM

डीसी ए दोड्डे ने शनिवार को जमडीहा व आसनबनी-दो पंचायत में शौचालय निर्माण कार्य का जायजा लिया. उपायुक्त ए दोड्डे ने जमडीहा एवं आसनबनी-दो पंचायत में शौचालय निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया. पंचायत ओडीएफ नहीं होने पर मुखिया पर एफआइआर करने की चेतावनी दी.

गोविंदपुर: उपायुक्त ने बताया कि दोनों पंचायतों की मुखिया की लापरवाही के कारण शौचालय निर्माण में गड़बड़ी हो रही है. निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है. उपायुक्त ने बताया कि आसनबनी दो की मुखिया खैरुन्निशा व जमडीहा में कुंती कुमारी राय को हटाने के लिए अनुशंसा की जायेगी. वहीं पैसा लेने के आरोप में वार्ड सदस्य पर प्राथमिकी का आदेश दिया गया है.

निर्माण में अनियमितता हुई उजागर

उपायुक्त ने जमडीहा में एक शौचालय निर्माण के लिए रखी गयी ईंट को पटक कर देखा. पटकते ही ईंट टुकड़े में बदल गयी. कहा कि ऐसी ही स्थिति रही तो ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के प्रभार से मुखिया को मुक्त कर शौचालय निर्माण का प्रभार उप मुखिया को सौंप दिया जायेगा. जमडीहा पंचायत के एक वार्ड सदस्य के पति व एक अन्य व्यक्ति पर प्रधानमंत्री आवास योजना में रिश्वत लेने के शिकायत ग्रामीणों ने डीसी से की. उन्होंने रोतरा गांव में शौचालयों का निरीक्षण किया.

इसके बाद वह आसनबनी-दो पंचायत के तिलाबनी गांव शौचालय निर्माण का निरीक्षण किया. यहां भी उन्हें गड़बड़ी मिली. साथ ही, पेयजल व स्वच्छता विभाग के जेइ लक्खी राम मांझी को फटकार लगायी. बीडीओ संजीव कुमार को लगातार मॉनीटरिंग व गड़बड़ी करने वाले मुखियाओं व जलसहिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. मौके पर पेयजल व स्वच्छता के कार्यपालक अभियंता एचके मिश्रा, जिला समन्वयक सुधीप दत्ता, डॉ अनिल कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे.