Deoghar news : प्राइवेट कंपनी के कर्मी को इंश्योरेंस का बोनस दिलाने का झांसा देकर 51000 रुपये की ठगी

देवघर में एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले पलामू निवासी युवक से 51 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. युवक को इंश्योरेंस पॉलिसी पर बोनस दिलाने का झांसा दिया गया था.

By ASHISH KUNDAN | October 3, 2025 8:33 PM

वरीय संवाददाता,देवघर . देवघर में एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले पलामू निवासी युवक से 51 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. ठगों ने युवक को इंश्योरेंस पॉलिसी पर बोनस दिलाने का झांसा देकर रकम खाते में ट्रांसफर करायी. घटना नौ सितंबर की बतायी जा रही है. पीड़ित युवक को अज्ञात मोबाइल नंबर से फोन कर 15 सितंबर को 1.75 लाख रुपये का बोनस दिलाने की बात कही गयी.

इस दौरान ठग ने कोड बनाने के नाम पर 51 हजार रुपये की मांग की. झांसे में आकर पीड़ित ने राशि ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी. इसके बाद ठग ने दोबारा कॉल कर 90 हजार रुपये और मांगे. संदेह होने पर पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ. इसके बाद पीड़ित युवक अपनी पत्नी कांति कुमारी के साथ देवघर साइबर थाना पहुंचे और लिखित शिकायत दर्ज करायी. दंपती ने बताया कि ठग ने व्हाट्सएप पर उनसे पैन कार्ड, पासबुक और आधार कार्ड की छायाप्रति भी मंगवायी है. मामले में साइबर थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

हाइलाइट्स

*प्राइवेट कंपनी के कर्मी पलामू का है रहने वाला

॰इंश्योरेंस बोनस दिलाने के नाम पर 51 हजार की ठगी॰इंश्योरेंस पॉलिसी का बोनस दिलाने का झांसा

॰51 हजार रुपये ट्रांसफर कराने के बाद मांगे गये 90 हजार और

॰ठगी की शिकायत लेकर पीड़ित दंपती पहुंचे साइबर थाना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है