Deoghar news : मालवाहक ऑटो के धक्के से घायल हुए युवक की मौत, दो घायल
देवघर-गोड्डा मुख्य पथ पर बुढ़वाकुरा के समीप हुए सड़क हादसे में एक 23 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है
वरीय संवाददाता, देवघर. देवघर-गोड्डा मुख्य पथ पर बुढ़वाकुरा के समीप हुए सड़क हादसे में एक 23 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है. मालवाहन ऑटो के धक्के की घटना से पिता-पुत्र घायल हो गये, जिसके बाद दोनों घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां बेटे को वार्ड में भरती कर इलाज किया जा रहा है. इधर पिता की हालत गंभीर देखकर ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये बाहर रेफर कर दिया. जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम प्रेम कुमार (23 वर्ष) है, जो बिहार अंतर्गत बांका जिले के जयपुर थाना क्षेत्र के दुलमपुर गांव का रहने वाला था. बताया जाता है कि वह किसी परिजन के साथ बच्चे को दिखाने बाइक से बुढ़वाकुरा डॉक्टर के पास जा रहा था. उसी क्रम में कदरसो मोड़ के पास किसी मालवाहक ऑटो ने इन लोगों की बाइक में धक्का मार दिया और मौके से फरार हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से प्रेम को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये बाहर ले जाने की सलाह दी गयी. परिजन उसे शहर के किसी प्राइवेट क्लिनिक ले गये, जहां इलाज के दौरान प्रेम की मौत हो गयी. उधर दूसरी घटना में बुढ़वाकुरा मोड़ के पास ही सीमावर्ती सरैयाहाट थाना क्षेत्र के लोमेड़वा गांव निवासी पिता-पुत्र उदय रवानी व सुशांत कुमार की बाइक में ऑटो ने जोरदार धक्का मार दिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिये देवघर सदर अस्पताल लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उदय को बेहतर इलाज के लिये बाहर रेफर कर दिया, जबकि सुशांत को सदर अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. मामले की सूचना डॉक्टर ने बैद्यनाथधाम ओपी को भेज दी. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. *बिहार के बांका जिले के जयपुर थाना क्षेत्र के दुलमपुर गांव का रहने वाला था युवक *युवक किसी परिजन के साथ बच्चे को बुढ़वाकुरा में डॉक्टर को दिखाने बाइक से जा रहा था
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
