Deoghar News : पिस्तौल के साथ युवक गिरफ्तार
कुंडा थानांतर्गत पांडेय दुकान के बगल में स्थित मछली मार्केट के पास कुसुमडीह में पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी की. इस दौरान पिस्तौल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया.
वरीय संवाददाता, देवघर : कुंडा थानांतर्गत पांडेय दुकान के बगल में स्थित मछली मार्केट के पास कुसुमडीह में पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी की. इस दौरान पिस्तौल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया. हालांकि गिरफ्तार युवक का नाम पुलिस अभी नहीं बता रही है. फिलहाल पुलिस आरोपी युवक को थाना लाकर पूछताछ करने में जुटी है. पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक किसी के साथ पिस्तौल-गोली बेचने की डील कर रहा है. इसी सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी की, तो छापेमारी टीम को देखकर युवक भागने लगा. पुलिस ने खदेड़कर उसे पकड़ लिया. पुलिस यह पता लगा रही है कि इसके द्वारा कहां से पिस्तौल मंगाकर डील की जाती है. वहीं किस-किस को वह गोली-पिस्तौल आज तक सप्लाई की है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस गोली बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है. इस मामले में आरोपित युवक के खिलाफ कुंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की भी प्रक्रिया चल रही है. हाइलाइट्स कुंडा थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर की कार्रवाई पिस्तौल व गोली बेचने की डील की मिली थी सूचना गोली बरामदगी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
