चितरा: विघ्नहर्ता की आराधना में लीन रहे भक्त

कोलियरी क्षेत्र के विभिन्न गांवों में धूमधाम से की गयी विघ्न विनाशक की पूजा-अर्चना

By SANJAY KUMAR RANA | August 27, 2025 8:25 PM

चितरा. कोलियरी क्षेत्र में विघ्न विनाशक भगवान गणेश की पूजा-अर्चना धूमधाम से हुई, जिससे पूरे क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया. श्रद्धालुओं ने विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश की आराधना पूरे उत्साह और उमंग के साथ की. वैदिक मंत्रोच्चार, ढोल-नगाड़ों और भगवान के जयघोष से कोलियरी क्षेत्र गूंज उठा. इसके पूर्व ताराबाद गांव में बजरंग युवा क्लब के सदस्यों व ग्रामीणों द्वारा सामूहिक रूप से भव्य कलश यात्रा निकाली गयी, जिसमें श्रद्धालुओं ने काफी बढ़-चढ़ कर कर भाग लिया. कलश यात्रा के दौरान पूरे गांव का भ्रमण किया गया. वहीं, दूसरी ओर चितरा के टेढ़ी मोड़ स्थित जयहिंद क्लब भवानीपुर चितरा, जमुआ पंचायत का ताराबाद स्थित बजरंग युवा क्लब और तिलैया का न्यू इंडियन क्लब ने भव्य पंडाल सजाकर गणेश प्रतिमाओं की स्थापना की. पुरोहितों ने विधि-विधान और मंत्रोच्चार के बीच सिद्धिविनायक की पूजा अर्चना की. इसके अलावा क्षेत्र के अन्य गांवों में भी श्रद्धालुओं ने गणेश भगवान की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि एवं मंगलमय जीवन की कामना की. इसके अलावा पूर्व मंत्री रणधीर सिंह ने टेढ़ी मोड़ स्थित गणेश पूजा पंडाल पहुंचे और माथा टेका व क्षेत्र वासियों के लिए सुख-समृद्धि व शांति की प्रार्थना की. मौके पर सुकुमार मंडल, कृष्णा मंडल, पंकज राय, शिव चरण टुडू, अखिलेश सिंह, अभिषेक सिंह, हरे कृष्ण यादव, भोला राय, विकास कुमार, वैद्यनाथ महतो, तिलैया गांव में सिंधु सिंह, तारबाद गांव में बबलू महतो, विनोद महतो, शैलेंद्र रंजन, अरुण गिरी, राजकुमार गिरी, अनूप गिरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है