Deoghar News : डायन बिसाही के आरोप में धारदार हथियार से महिला की हत्या, शव बोरे में भरकर खंडहर में छिपाया

देवीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कौशलीडीह गांव में डायन बताकर एक महिला की निर्मम हत्या कर दी गयी. मृतका की पहचान प्रमोद मरांडी की पत्नी किरण हांसदा (30 वर्ष) के रूप में हुई है.

By ASHISH KUNDAN | September 7, 2025 7:20 PM

वरीय संवाददाता, देवघर : देवीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कौशलीडीह गांव में डायन बताकर एक महिला की निर्मम हत्या कर दी गयी. मृतका की पहचान प्रमोद मरांडी की पत्नी किरण हांसदा (30 वर्ष) के रूप में हुई है. घटना पांच सितंबर की सुबह की है, जब किरण अपने घर के आंगन में बर्तन धो रही थी और घर में अकेली थी. इसी दौरान उसके भैंसुर, देवर और गोतनी ने मिलकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि पहले किरण के सिर पर लोहे की रॉड से वार किया गया, जिससे वह बेहोश हो गयी. इसके बाद धारदार हथियार से उसका गला रेतकर हत्या कर दी गयी. हत्या के बाद आरोपियों ने सबूत मिटाने के लिए शव को जलाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके. बाद में शव को प्लास्टिक थैले में डालकर एक बोरे में बंद किया और घर के ही एक खंडहरनुमा हिस्से में छिपा दिया. यह घटना पांच सितंबर की है, लेकिन पुलिस के संज्ञान में मामला छह सितंबर को आया. इसके बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची और खंडहरनुमा घर में छिपाकर रखे बोरा बंद मृतका की लाश बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. दो साल से चल रहा था पारिवारिक विवाद जानकारी के मुताबिक, पांच सितंबर की सुबह करीब आठ बजे मृतका घर के आंगन में बर्तन धो रही थी. उसका पति प्रमोद पटना के शेखपुरा में काम करने गया था. घर में किरण अकेली थी. भेंसुर सहित दो देवर व तीन गोतनी से करीब दो वर्षों से किरण का झंझट चलता था, जिसमें वे लोग उस पर डायन बिसाही का आरोप लगाते थे. बर्तन धोने के क्रम में ही भैंसुर ने आंगन से किरण को खींचकर लाया और सभी ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि पहले किसी भारी हथियार से उसके सिर पर प्रहार किया गया, जिससे वह बेहोश हो गयी. बेहोश होने के बाद धारदार हथियार से उसकी गला रेतकर हत्या की गयी और शव को जलाने का प्रयास किया गया. इसके बाद शव हो बोरे में बांधकर अपने ही घर के खंडहरनुमा हिस्सा में छिपा रखा. इसके बाद सभी आरोपी अपने बच्चों सहित मवेशी को लेकर भाग निकले. मृतका के भाई की सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की सूचना पड़ोस के लोगों से पाकर छह सितंबर को मृतका के भाई बिहार अंतर्गत जमुई जिले के चकाई थाना क्षेत्र के दुर्गाडीह गांव से लाखो हांसदा पहुंचे और देवीपुर थाने को सूचित किया. इसके बाद देवीपुर थाने की पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर मृतका का शव बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. इसी बीच मामले की सूचना पाकर मृतका के पति प्रमोद भी काम पर से घर लौऐ. घटना को लेकर छह नामजद आरोपियों के खिलाफ देवीपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. एक आरोपी के साले को पुलिस थाना बुलाकर पूछताछ कर रही है. वहीं आरोपियों द्वारा छिपाकर रखे गये दो बैल के बारे में पुलिस को पता चल गया है. इस आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. हाइलाइट्स – पुलिस ने शव बरामद कर भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए -देवीपुर थाना क्षेत्र के कौशलडीह गांव की घटना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है