Deoghar News : आधी कीमत पर रिचार्ज कराने वाले ग्रामीण फंसे मुसीबत में, नोटिस मिलने के बाद थाने के लगा रहे चक्कर

पथरड्डा थाना क्षेत्र के एक गांव के दो दर्जन से अधिक लोग साइबर ठगी के मामले में पुलिस की कार्रवाई के दायरे में आ गये हैं. सस्ते रिचार्ज के लालच में फंसे इन ग्रामीणों का मोबाइल सिम कार्ड बंद कर दिया गया है.

By ASHISH KUNDAN | August 26, 2025 7:32 PM

वरीय संवाददाता, देवघर : जिले के पथरड्डा थाना क्षेत्र के एक गांव के दो दर्जन से अधिक लोग साइबर ठगी के मामले में पुलिस की कार्रवाई के दायरे में आ गये हैं. सस्ते रिचार्ज के लालच में फंसे इन ग्रामीणों का मोबाइल सिम कार्ड बंद कर दिया गया है. गृह मंत्रालय के साइबर अपराध विभाग की पहल पर यह कार्रवाई की जा रही है. पुलिस की ओर से नोटिस मिलने के बाद कई ग्रामीण थाने के चक्कर काट रहे हैं, ताकि उनका सिम फिर से चालू हो सके. इन लोगों ने कुछ माह पूर्व प्रलोभन में आकर आधी कीमत देकर मोबाइल रिचार्ज कराया था. इनके सिमकार्ड बंद करने के साथ पुलिस की ओर से नोटिस भी मिल रही है. सूत्रों के अनुसार, पथरड्डा थाना क्षेत्र के आठ से 10 लोग देवघर स्थित साइबर अपराध से संबंधित थाना का चक्कर काट रहे हैं, ताकि उनका बंद हुआ सिमकार्ड पुनः चालू कराया जा सके. इन लोगों को बताया गया कि मध्य प्रदेश के एक व्यक्ति से 2.53 लाख रुपये की साइबर ठगी हुई थी. इस ठगी कांड में पथरड्डा थाना क्षेत्र का एक युवक शामिल है. उसी ठगी की रकम से उन सभी का मोबाइल रिचार्ज हुआ है. प्रलोभन में फंसकर मुसीबत मोल लेने वाले पीड़ित ग्रामीणों ने बताया कि बगल गांव का एक युवक उन्हें यह ऑफर देता था कि आधा पैसा दो और मोबाइल में पूरा रिचार्ज कराओ. सस्ते रिचार्ज के लालच में ग्रामीणों ने उससे पैसे देकर अपने-अपने मोबाइल का रिचार्ज करा लिया, लेकिन अब उन्हीं लोगों के सामने सबसे बड़ी समस्या खड़ी हो गयी है. इन ग्रामीणों के मुताबिक, जिस युवक ने यह रिचार्ज कराया था, उसे देवघर पुलिस ने हाल ही में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, जिन ग्रामीणों ने उससे रिचार्ज कराया था, उनके खिलाफ साइबर अपराध पोर्टल पर डाटा भेजा गया है, जिसके कारण उनका सिमकार्ड बंद हो रहा है. फिलहाल ग्रामीण परेशान हैं और पुलिस थाने के चक्कर लगाकर अपना सिमकार्ड चालू कराने की कोशिश कर रहे हैं. हाइलाइट्स साइबर ठगी के मामले में पथरड्डा थाना क्षेत्र के कई लोग पुलिस की रडार पर गृह मंत्रालय पोर्टल से बंद हो रहे ग्रामीणों के मोबाइल सिमकार्ड परेशान ग्रामीण सिम चालू कराने के लिए थाने का काट रहे चक्कर मध्य प्रदेश में हुए 2.53 लाख की साइबर ठगी के पैसे से हुआ है इनके मोबाइल में रिचार्ज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है