Deoghar news : रिखिया थाना क्षेत्र के दो युवकों ने फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की
देवघर के रिखिया थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगह हुई घटना में दो युवकों के फांसी लगाकर जान देने की कोशिस का मामला सामने आया है. परिजनों ने दोनों को फंदेसे उतारकर इलाज के लिए भेजा.
वरीय संवाददाता, देवघर. रिखिया थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगह के दो युवकों के फांसी लगाकर जान देने की कोशिश का मामला सामने आया है. जानकारी होते ही परिजनों ने उनलोगों को फंदे से उतारकर इलाज के लिये सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने एक युवक को बेहतर इलाज के लिये बाहर रेफर कर दिया. वहीं एक युवक को सदर अस्पताल के वार्ड में भरती कर इलाज किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक पहली घटना में लकड़ीगंज गांव निवासी 25 वर्षीय सुमन कुमार कमरे में रस्सी का फंदा बनाकर झूल गया. यह देख परिजनों ने उसे तुरंत फंदा काटकर नीचे उतारा और इलाज के लिये सदर अस्पताल पहुंचाया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने सुमन को वार्ड में भर्ती करा दिया है. उधर दूसरी घटना में रिखिया थाना क्षेत्र के ही बलसरा निवासी 35 वर्षीय अमोल कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया. देखते ही परिजनों ने अमोल को फंदा काटकर नीचे उतारा और इलाज के लिये सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसकी हालत गंभीर पाकर बेहतर इलाज के लिये बाहर रेफर कर दिया. दोनों मामले की सूचना ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने बैद्यनाथधाम ओपी को भेज दी है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
