Deoghar news : विषैला पदार्थ खाने से देवघर की किशोरी व मधुपुर के अधेड़ की मौत
देवघर के सदर अस्पताल में लायी गयी किशोरी और अधेड़ की इलाज के दौरान मौत हो गयी. रहस्यमय परिस्थिति में विषैला पदार्थ खाने से दोनों की तबीयत बिगड़ने पर भर्ती कराया गया था.
वरीय संवाददाता, देवघर. रहस्यमय परिस्थिति में विषैला पदार्थ खाने से जिले के अलग-अलग जगह की एक किशोरी व एक अधेड़ की मौत हो गयी. दोनों की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है. जानकारी के मुताबिक नगर थाना क्षेत्र के कानूटोला मुहल्ला निवासी एक 14 वर्षीय किशोरी को 11 सितंबर को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे भर्ती कर लिया गया. इलाज के क्रम में उसकी मौत देर रात 1:05 बजे सदर अस्पताल में हो गयी. परिजनों ने बताया कि किशोरी ने गलती से दवा समझकर कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया था. इसके कुछ देर बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी तोआनन-फानन में उसे इलाज के लिये सदर अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया था. इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. वहीं दूसरी घटना में मधुपुर थाना क्षेत्र के जोड़ासिमर गांव निवासी 40 वर्षीय अरवारुल खान की मौत हुई है. रहस्यमय परिस्थिति में विषैला पदार्थ खाने के बाद परिजनों ने उसे गंभीर हालत में 10 सितंबर की रात करीब 9:15 बजे इलाज के लिये सदर अस्पताल लाकर भर्ती कराया था. इस क्रम में 12 सितंबर की सुबह करीब 6:35 बजे उसकी मौत हो गयी. डॉक्टर के अनुसार रहस्यमय परिस्थिति में अरवारुल के विषाक्त नशीला पदार्थ सेवन की बात कही गयी है. ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने दोनों घटना की जानकारी बैद्यनाथधाम ओपी को भेज दी है. पुलिस ने दोनों मृतकों के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
