Deoghar news : फर्जी क्रेडिट कार्ड व फोन-पे अधिकारी बन कर कर रहे थे ठगी, जंगल से तीन साइबर आरोपित गिरफ्तार

सारवां थाना क्षेत्र के बधनी जंगल में गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर तीन साइबर आरोपितों को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम ने इनके पास से पांच मोबाइल फोन, तीन सिम कार्ड भी जब्त किये हैं.

By ASHISH KUNDAN | September 8, 2025 7:09 PM

वरीय संवाददाता, देवघर. साइबर थाना की विशेष टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सारवां थाना क्षेत्र के बधनी गांव स्थित जंगल से तीन साइबर आरोपियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया. ये आरोपी खुद को फर्जी क्रेडिट कार्ड व फोन-पे कस्टमर केयर अधिकारी बताकर आम लोगों को झांसा देकर ठगी कर रहे थे. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग जंगल क्षेत्र में बैठकर फर्जी कॉल कर साइबर ठगी कर रहे हैं. सूचना मिलते ही एक विशेष छापेमारी टीम गठित कर जंगल में छापेमारी की गयी.

गिरफ्तार आरोपियों में सारठ के पथरड्डा ओपी क्षेत्र के ओझाडीह गांव निवासी विभीषण राउत, पाथरोल थाना क्षेत्र के लेडवा गांव निवासी दीपक कुमार दास और पनियारा गांव निवासी पवन कुमार दास शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से पांच मोबाइल फोन, तीन सिम कार्ड और एक प्रतिबिंब सिम कार्ड बरामद किये हैं. पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे अलग-अलग मोबाइल नंबरों से लोगों को कॉल करते थे और खुद को ऑनलाइन कंपनियों का प्रतिनिधि बताकर उनके बैंक से जुड़ी गोपनीय जानकारी हासिल कर लेते थे. इसके बाद वे उनके खातों से रुपये उड़ा लेते थे. बरामद मोबाइल नंबरों के खिलाफ पहले से ही कई ऑनलाइन ठगी की शिकायतें दर्ज हैं. इस पूरे अभियान का नेतृत्व साइबर थाना के इंस्पेक्टर नागेंद्र प्रसाद सिन्हा और एसआइ प्रभात कुमार ने किया. सशस्त्र बलों के साथ मिलकर जंगल को चारों ओर से घेर कर इन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. फिलहाल सभी को कोर्ट में पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और पुलिस इनके नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ने में जुट गयी है.

हाइलाइट्स

॰गोपनीय सूचना पर की गयी छापेमारी, फर्जी कॉल कर खुद को कस्टमर अधिकारी बताकर ठगते थे लोगों को॰पुलिस ने पांच मोबाइल फोन, तीन सिम कार्ड और एक प्रतिबिंब सिम कार्ड किये जब्त, कई नंबर पहले से ऑनलाइन ठगी में चिह्नित

॰पुलिस अब नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है