Deoghar News : इलेक्ट्रिक रिपेयरिंग सेंटर का छप्पर काटकर हजारों की चोरी

नगर थानांतर्गत श्यामगंज रोड अंडापट्टी स्थित इलेक्ट्रिक रिपेयरिंग सेंटर का छप्पर काटकर चोरों ने स्पेयर्स पार्ट्स व अन्य सामान की चोरी कर ली.

By ASHISH KUNDAN | August 10, 2025 9:40 PM

वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थानांतर्गत श्यामगंज रोड अंडापट्टी स्थित इलेक्ट्रिक रिपेयरिंग सेंटर का छप्पर काटकर चोरों ने स्पेयर्स पार्ट्स सहित रिपेयरिंग के लिये रखे पुराने पंखे, मोटर, केएसबी पंप के नये पार्टस, समरसेबल वेंडिंग वायर व अन्य सामान की चोरी कर ली. इस संबंध में प्रतिष्ठान मालिक बंपास टाउन इंडेन गैस ऑफिस के बगल निवासी अमरपाल झा ने नगर थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. कहा है कि नौ अगस्त को तीन बजे दोपहर में रिपेयरिंग सेंटर बंद कर घर चला गया. दूसरे दिन दुकान खोलकर अंदर आया, तो छप्पर कटा हुआ पाया व सामान अस्त-व्यस्त थे. सीसीटीवी जांच में पता चला कि देर रात उनके प्रतिष्ठान से अज्ञात चोर ने चोरी की है. इसके पूर्व सात अक्तूबर 2023 को भी उनके प्रतिष्ठान में चोरी हो चुकी है. उस वक्त भी चोरों ने इसी तरह घटना को अंजाम दिया था. उक्त घटना को लेकर भी नगर थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. बावजूद उनके प्रतिष्ठान में दोबारा चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. नगर थाने की पुलिस से अमरपाल ने कार्रवाई की मांग कर चोरों को पकड़ने व चोरी के सामान बरामद कराने का आग्रह किया है. हाइलाइट्स नगर थानांतर्गत श्यामगंज रोड कृष्णा अंडापट्टी की घटना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है