कोयला मजदूरों ने की अपनी समय सारणी पहले की तरह लागू करने की मांग

बुनियादी सुविधाओं का है अभाव : नेता

By SANJAY KUMAR RANA | August 17, 2025 11:05 PM

चितरा. एसपी माइंस चितरा कोलियरी के मुख्य वर्कशॉप में कार्यरत कोयला कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर रविवार सुबह कोलियरी प्रबंधन के खिलाफ एकजुट होकर नारेबाजी की. इस संबंध में मजदूर नेता पशुपति कोल समेत अन्य ने कहा कि कोलियरी प्रबंधन द्वारा बिना सोचे समझे ही समय सारणी में बदलाव कर दिया गया है, जिससे कोयला कर्मियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि कामकाज का समय पहले जैसे चलता था उसी तरह चले. कहा कि बुनियादी सुविधाओं का अभाव रहने से कोयला कर्मियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. कहा कि वर्षों से वर्कशॉप में काम करने वाले कोयला कर्मी सुबह की पाली 6 बजे से 2 बजे तक काम करते थे, फिर दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक कार्य करते थे. जिसमें बदलाव कर 8 बजे से 4 बजे तक कर दिया गया है. समय परिवर्तन किए जाने और कार्यस्थल पर शौचालय, पीने का पानी और कैंटीन जैसे बुनियादी सुविधा नहीं रहने से कर्मियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कहा कि पहले जैसे चलता था उसी तरह चले. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रबंधन द्वारा कुछ कर्मियों को 10-12 घंटा ओटी दिया जाता है, तो कुछ कोयला कर्मियों को ओटी दिया ही नहीं जाता है. अगर प्रबंधन द्वारा पहल नहीं किया जाता है तो जोरदार आंदोलन किया जायेगा. मौके पर षष्टी चरण महतो, गणपति महतो, लक्ष्मण दास, भागवत चौधरी, अशोक मंडल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है