चितरा: नहाय-खाय के साथ चार दिनी छठ महापर्व आरंभ
व्रतियों ने नियम पूर्वक ग्रहण किया कद्दू भात
चितरा. नहाय-खाय के साथ कोलियरी प्रक्षेत्र में लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व का आरंभ हो गया. छठ व्रतियों ने परंपरा के अनुसार नदी, तालाब व जोरिया में पवित्र स्नान किया. साथ ही पवित्रता का पूरा ध्यान रखते हुए भोजन के रूप कद्दू भात बनाकर ग्रहण किया. क्षेत्र के सभी स्थानों में छठ महापर्व को लेकर लोगों में उत्साह और उमंग देखने को मिल रहा है. चारों तरफ छठ से संबंधित लोकगीत बजा रहा है. साथ ही छठ महापर्व को लेकर लोगों ने खरीदारी करना प्रारंभ कर दिया है. शनिवार को कद्दू व अन्य जरूरी सामान खरीदते हुए देखा गया. वहीं, छठ महापर्व चितरा, जमुआ, तिलैया, धमना, सिकटिया, कुकराहा, रतना समेत अन्य गांवों में छठ महापर्व काफी उत्साह के साथ मनाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
