छात्रवृत्ति परीक्षा में 250 छात्र-छात्राओं ने लिया भाग
मधुपुर के पाथरोल के डीपीएस स्कूल परिसर में आयोजन
मधुपुर. पाथरोल स्थित डीपीएस विद्यालय परिसर में रविवार को रामन्या फाउंडेशन की ओर से संचालित 2024-25 की प्रतिभा छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा कक्षा 6वीं से 10वीं तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया. जिसमें देवघर जिले के कुल 250 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. छात्रवृत्ति परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों को पूरे एक वर्ष तक फ्री ऑनलाइन क्लासेस, टैबलेट, प्रमाण-पत्र व 600 से 1500 रुपये तक की सहायता राशि दी जायेगी. इसके साथ ही दिव्यांग व अनाथ बच्चों के लिए विशेष नि:शुल्क छात्रवृत्ति उपलब्ध कराया जायेगा. मौके पर संस्था के सदस्य राम कुमार सिंह, प्रोजेक्ट हेड राज किशोर भगत, रीजनल मैनेजर शंभू कुमार, स्कूल के संचालक राजकिशोर सिंह, प्रखंड समन्वयक चंदन कुमार, शेखर कुमार, गौतम कुमार, राज कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
