चितरा : कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान शुरू

मां मनसा मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गयी भव्य कलश शोभायात्रा

By SANJAY KUMAR RANA | August 27, 2025 8:57 PM

चितरा. प्रखंड क्षेत्र के बरमरिया गांव स्थित नवनिर्मित मां मनसा मंदिर में देवी-देवताओं की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत बुधवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. इस दौरान चितरा कोलियरी क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया. तीन दिवसीय अनुष्ठान की शुरुआत कलश यात्रा से की गयी. विधि-विधान के साथ मंदिर प्रांगण से बड़ी संख्या में महिलाएं व कन्याएं कलश उठाकर यात्रा में शामिल हुईं. वहीं, शोभायात्रा स्थानीय सोना पोखरा पहुंची, जहां आचार्य महेंद्र पांडेय, नंदलाल पांडेय, चंद्रशेखर पांडेय, नूनलाल पांडेय, राजकुमार पांडेय व सुनील पांडेय समेत अन्य आचार्यों ने जल, स्थल व जीव मात्रिका पूजन कराया. इसके बाद श्रद्धालु जल लेकर दुखिया बाबा शिव मंदिर, छिन्नमस्तिका मंदिर, गांधी चौक व दुर्गा मंदिर से होते हुए वापस बरमरिया स्थित मां मनसा मंदिर प्रांगण लौटे. पूरे मार्ग में ढोल-नगाड़ों और जयकारों से वातावरण गूंजता रहा. इस अवसर पर यजमान सकुनदेव साह सपत्नीक सीता देवी विशेष रूप से उपस्थित रहे. मौके पर भागीरथ साह, मुकेश साह, पप्पू साह, राजेश साह, मोनू साह, प्रद्युम्न साह, पंचम साह, बबलू साह, टुनटुन साह, मुकेश साह आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : मां मनसा मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गयी भव्य कलश शोभायात्रा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है