Deoghar News : शीतलहर से बढ़ा बीमारियों का खतरा, बचाव के प्रति किया जागरूक
शीतलहर व वायु प्रदूषण से बचाव के प्रति जागरुकता के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को पुराना सदर अस्पताल से जागरुकता रैली निकाली गयी तथा सदर अस्पताल के सभागार में जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया गया.
संवाददाता, देवघर : शीतलहर व वायु प्रदूषण से बचाव के प्रति जागरुकता के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को पुराना सदर अस्पताल से जागरुकता रैली निकाली गयी तथा सदर अस्पताल के सभागार में जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. दोनों कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को ठंड से होने वाली बीमारियों की रोकथाम व वायु प्रदूषण से बचाव के बारे में बताया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सीएस डॉ युगल किशोर चौधरी व जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ पीके साईं ने की. सीएस ने कहा कि शीतलहर के दौरान हाइपोथर्मिया, निमोनिया और फ्लू जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में बुजुर्गों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं व कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों की विशेष देखभाल जरूरी है. वहीं वायु प्रदूषण से दमा, एलर्जी और हृदय रोग बढ़ने की आशंका पर भी उन्होंने जागरूक किया.
डॉ पीके साईं ने कहा कि शीतलहर केवल मनुष्यों को ही नहीं, बल्कि पालतू पशुओं को भी प्रभावित करती है. उन्होंने पशुपालकों से पशुओं को गर्म व हवा नहीं लगे ऐसे जगहों पर रखना चाहिए. छोटे बछड़ों को अधिक गर्माहट देने, गुनगुना पानी उपलब्ध कराने तथा धूल-धुआं वाले वातावरण से दूर रखने की अपील की. साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए विटामिन व खनिज मिश्रण देने की सलाह दी.प्रभात फेरी निकाल कर लोगों को किया जागरूक
पुराना सदर अस्पताल परिसर से प्रभात फेरी निकाली गयी. इसमें शीत लहर से सावधान रहें, सुरक्षित रहें तथा स्वच्छ हवा, स्वस्थ जीवन जैसे नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया गया. मौके पर जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ मनीष शेखर ने कहा कि मौसम में अचानक बदलाव और प्रदूषण के बढ़ने से स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है. इसलिए इससे बचने के लिए गर्म कपड़े पहनने, घरों को गर्म रखने, सुबह- शाम ठंडी हवाओं से बचने, वहीं वायु प्रदूषण से बचाव हेतु मास्क के उपयोग, अत्यधिक धुंध में बाहर कम निकलने के बारे में बताया. मौके पर डीटीओ डॉ संचयन, प्रभारी डीएस डॉ पीके शर्मा, डीपीएम नीरज कुमार भगत, प्रवीण सिंह, डीडीएम पोखराज, राजीव कुमार समेत अन्य थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
