Deoghar news : नंदन पहाड़ के समीप से झूले का संचालन करने वाले कर्मचारी की लाश बरामद
नगर थाने की पुलिस ने शनिवार दोपहर बाद नंदन पहाड़ पार्क से एक झूला कर्मचारी की लाश बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल पहुंचाया है. कर्मी आसनसोल का रहने वाला है.
देवघर. नगर थाने की पुलिस ने शनिवार की दोपहर में नंदन पहाड़ पार्क से झूले का संचालन करने वाले कर्मचारी की लाश बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल पहुंचाया है. फिलहाल मृतक का शव अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है. बैद्यनाथधाम ओपी की पुलिस रविवार सुबह मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम करायेगी. जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम अभिजीत चंद्रा (68 वर्ष) है, जो पश्चिम बंगाल के आसनसोल अंतर्गत मोईशीला मुहल्ले का रहने वाला था. करीब 15 वर्षों से वह देवघर के नंदन पहाड़ में रहकर झूला चला रहा था. झूला के मालिक राहुल लच्छिरामका ने पुलिस को परिजनों का संपर्क नंबर उपलब्ध कराया. इसके बाद पुलिस ने उसके परिजनों को मामले की जानकारी दी. रात करीब 8:30 बजे मृतक के भाई अजित चंद्रा पड़ोस के टिंकू शर्मा सहित अन्य के साथ देवघर सदर अस्पताल पहुंचे. अजित ने बताया कि उसके भाई ने शादी नहीं की थी. इसलिये उसकी पत्नी और बच्चे नहीं हैं. इधर झूला मालिक ने पुलिस को बताया कि दो दिन से अभिजीत काफी शराब पी रहा था. इससे उसे खून की उल्टी भी हुई थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
