Deoghar news : शिक्षक का मोबाइल हैक, लगभग 22 हजार की हुई ठगी

जिले के पालोजोरी थाना क्षेत्र की दुधानी पंचायत निवासी बोकारो में कार्यरत शिक्षक मिन्हाज आलम के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से कॉल आया. वही उसका व्हाट्सअप हैक कर साइबर ठगी कर ली.

By ASHISH KUNDAN | September 19, 2025 8:42 PM

वरीय संवाददाता, देवघर. जिले में साइबर अपराधी हर दिन ठगी के नये हथकंडे अपना रहे हैं और लोगों की गाढ़ी कमाई को उनके खातों से उड़ा ले रहे हैं. जिले के पालोजोरी थाना क्षेत्र की दुधानी पंचायत के मुखिया पति सह बोकारो में कार्यरत शिक्षक मिन्हाज आलम के साथ कुछ इसी तरह का मामला हुआ है. शुक्रवार को करीब 12:30 बजे उसे एक अज्ञात नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले ने अपने को ऑनलाइन समान डिलेवरी ब्वॉय बताते हुए कहा कि आपके नाम से एक पार्सल आया है. आपका पता ढूंढ नहीं पा रहे हैं. उसे एक नंबर देते हुए कहा कि आप अपने मोबाइल से कॉल कीजिये तो आपका लोकेशन ढूंढ लेंगे. मिन्हाज ने उसके बताये अनुसार कॉल कर दिया. उसके बाद वह घर में मोबाइल रखकर नमाज पढ़ने मस्जिद चला गया. नमाज पढ़कर जब वह वापस लौटाकर मोबाइल को ऑन किया तो उसे लोगों का फोन आना शुरू हो गया. मिन्हाज ने बताया कि नमाज के दौरान उसका मोबाइल किसी ने हैक कर लिया था. वहीं उसके मोबाइल में सेव नंबरों पर व्हाटसएप के माध्यम से परिचितों से पैसों की मांग की गयी. कुछ लोगों ने पैसे भेजे भी हैं. बताया कि अभी वह अपने कार्यक्षेत्र बोकारो में है. बताया कि अभी तक उसके नाम से लगभग 22 हजार रुपये की साइबर ठगी की जानकारी हुई है. यह भी आशंका जतायी है कि उसके अन्य परिचितों ने भी पैसे भेजे होंगे तो उसका ब्योरा बाद में मिलने पर दिया जा सकेगा. समाचार लिखे जाने तक पीड़ित शिक्षक की ओर से साइबर संबंधी शिकायत थाने में नहीं दी जा सकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है