Deoghar News : 50 लाख की साइबर धोखाधड़ी मामले में कपड़ा दुकानदार को ट्रांजिट रिमांड पर ले गयी तमिलनाडु पुलिस
तमिलनाडु के थूथूकुडी जिले के नगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति से हुई 50 लाख रुपये की साइबर धोखाधड़ी में देवघर के फैशन वर्ल्ड कपड़ा दुकान के मालिक रितुराज जायसवाल को कोर्ट के आदेश से तमिलनाडु पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले गयी.
वरीय संवाददाता, देवघर : तमिलनाडु के थूथूकुडी जिले के नगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति से हुई 50 लाख रुपये की साइबर धोखाधड़ी में देवघर के फैशन वर्ल्ड कपड़ा दुकान के मालिक रितुराज जायसवाल को कोर्ट के आदेश से तमिलनाडु पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले गयी. जानकारी हो कि बुधवार देर रात में टावर चौक के आगे शीतला मंदिर के पास स्थित इसी कपड़े की दुकान में आग लगी थी, जिसमें 2.80 करोड़ की क्षति का दावा किया गया था. उक्त कपड़े की दुकान के मालिक रितुराज को ही तमिलनाडु पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर 50 लाख की साइबर धोखाधड़ी केस में गिरफ्तार कर साथ ले गयी है. तमिलनाडु के थूथुकुडी थाने से पहुंचे एसआइ वीवी सुथारकण ने रितुराज को गिरफ्तार करने के बाद उसे ट्राजिट रिमांड पर साथ ले जाने के लिए अर्जी कोर्ट में दी थी. जानकारी के अनुसार, थूथुकुडी थाना में कांड संख्या 24/25 के तहत 50 लाख साइबर धोखाधड़ी का कांड दर्ज है. उसी मामले में रितुराज को गिरफ्तार कर तमिलनाडु पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड मांगी थी, जिसके स्वीकृत होने पर पुलिस रितुराज को साथ ले गयी. नगर थाने की पुलिस की मदद से रितुराज को तमिलनाडु पुलिस ने गुरुवार रात में ही गिरफ्तार किया था. सूत्रों के अनुसार ठगी की रकम इसी साल 21 मई को फैशन वर्ल्ड कपड़ा दुकान के बैंक एकाउंट में आयी थी, जिसकी निकासी कर खर्च कर दी गयी है. इसी मामले में तमिलनाडु पुलिस पूछताछ के लिए रितुराज के भाई जीतू को भी खोज रही थी, जो मोबाइल बंद कर घर से गायब पाया गया. पूरी राशि दुकान के ज्वाइंट एकाउंट में ट्रांसफर होने की बात सामने आ रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
