Deoghar News : कबड्डी युवा सीरीज के लिए देवघर में हुआ राज्यस्तरीय ट्रायल, जल्द होगी राष्ट्रीय चैंपियनशिप

देवघर इंडोर स्टेडियम में रविवार को कबड्डी युवा सीरीज के लिए राज्यस्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन किया गया. देवघर जिला कबड्डी संघ के सचिव धर्मेंद्र देव ने बताया कि इस ट्रायल में झारखंड के विभिन्न जिलों से 100 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.

By ASHISH KUNDAN | August 17, 2025 8:27 PM

वरीय संवाददाता, देवघर : देवघर इंडोर स्टेडियम में रविवार को कबड्डी युवा सीरीज के लिए राज्यस्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन किया गया. देवघर जिला कबड्डी संघ के सचिव धर्मेंद्र देव ने बताया कि इस ट्रायल में झारखंड के विभिन्न जिलों से 100 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. चयनित खिलाड़ी आठ से 23 सितंबर तक श्रीनगर में आयोजित होने वाले युवा सीरीज में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे. चयन ट्रायल का उद्घाटन कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के चेयरमैन बिपिन कुमार सिंह व देवघर जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर डॉ खवाड़े ने कहा कि देवघर जल्द ही एक ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनेगा, जब यहां कबड्डी सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप (पुरुष वर्ग) का आयोजन होगा. इस प्रतियोगिता में लगभग 400 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. वहीं राष्ट्रीय चैंपियनशिप में देश के स्टार खिलाड़ी भी शामिल होंगे, जो देवघर के लिए गर्व की बात होगी. उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा के बाद जिलास्तरीय कबड्डी चैंपियनशिप भी करायी जायेगी. खिलाड़ियों से अपील की गयी कि वे अभी से ही अपनी टीम के साथ पूरी तैयारी में जुट जायें. मौके पर जिला खेल प्राधिकरण के सचिव आशीष झा, उपाध्यक्ष संजय मालवीय, पाकुड़ डीएसओ राहुल कुमार, बीरेन्द्र कुमार सिंह, ऋषि राज सिंह, आलोक कुमार, मोनू कुमार, दुर्गेश, ललित, अजय सहित तकनीकी पदाधिकारी मौजूद थे. हाइलाइट्स 100 से अधिक खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा, चयनित खिलाड़ी श्रीनगर में करेंगे प्रतिनिधित्व देवघर में जल्द होगी कबड्डी की सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप, शामिल होंगे देश के स्टार खिलाड़ी दुर्गा पूजा के बाद होगी जिलास्तरीय कबड्डी चैंपियनशिप

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है