Deoghar News : केवल कार्रवाई नहीं, साइबर अपराध की पूरी चेन तोड़ना लक्ष्य : एसपी
एसपी सौरभ ने शनिवार को पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की तथा साइबर अपराध की रोकथाम को सर्वोच्च प्राथमिकता बताया. एसपी ने कहा कि जिले में बढ़ते साइबर अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जायेगा.
वरीय संवाददाता, देवघर : एसपी सौरभ ने शनिवार को पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की तथा साइबर अपराध की रोकथाम को सर्वोच्च प्राथमिकता बताया. एसपी ने कहा कि जिले में बढ़ते साइबर अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जायेगा. उन्होंने स्पष्ट कहा कि केवल कार्रवाई की संख्या बढ़ाना लक्ष्य नहीं है, बल्कि सटीक साक्ष्य के आधार पर साइबर अपराध की पूरी चेन को तोड़ना आवश्यक है. एसपी ने निर्देश दिया कि साइबर अपराधियों के बैंक खाते, सिमकार्ड आपूर्ति नेटवर्क और अर्जित संपत्ति की जांच कर ठोस कार्रवाई की जाये. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक सहयोग से अपराधियों की संपत्ति जब्त करने की दिशा में तेजी लायी जाये. बैठक में एसपी ने यह भी जाना कि गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को क्या चुनौतियां आ रही हैं. एसपी ने कहा कि अब तक की कार्रवाई संतोषजनक है, लेकिन इसे और मजबूत करने की जरूरत है. उन्होंने सभी थानेदारों को निर्देश दिया कि गृह चोरी, वाहन चोरी और छिनतई जैसी घटनाओं पर सख्ती से रोक लगायी जाये. उन्होंने कहा कि नशे की लत से ही झपटमारी और छिनतई की घटनाएं बढ़ रही हैं, इसलिए इस दिशा में विशेष अभियान चलाया जाये. दीपावली और छठ पर्व को लेकर भी पुलिस को सतर्क रहने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि सभी थानेदार अपने-अपने क्षेत्र के पूजा स्थलों व छठ घाटों का निरंतर भ्रमण करें और भीड़ नियंत्रण की ठोस रणनीति तैयार करें. त्योहारों में अपराध की संभावनाएं बढ़ जाती हैं, इसलिए रात्रि गश्ती को और सघन किया जाये. इसके साथ ही एसपी ने लंबित कांडों के अनुसंधान को तय समयसीमा में पूरा करने तथा जांच की गुणवत्ता सुधारने पर भी जोर दिया. उन्होंने सीमावर्ती इलाकों में बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए सतर्कता बढ़ाने, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने और चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया. साथ ही पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि आमजनों से अच्छा व्यवहार कर उनकी समस्या जानें और निदान करें. बैठक में जिले के सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी व अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. हाइलाइट्स एसपी ने की पुलिस पदाधिकारियों संग की बैठक त्योहारों में शांति व सुरक्षा के लिए दिए कड़े निर्देश साइबर अपराध की रोकथाम एसपी की सर्वोच्च प्राथमिकता -गृह चोरी, वाहन चोरी व छिनतई पर विशेष अभियान चलेगा -सीमावर्ती इलाकों में बिहार चुनाव को लेकर बढ़ी सतर्कता
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
