Deoghar News : सारठ के जंगल से सात साइबर आरोपी गिरफ्तार
साइबर थाने की विशेष टीम ने गुप्त सूचना पर सारठ थाना क्षेत्र के पुरनी करहिया जंगल में छापेमारी कर सात साइबर आरोपियों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. ये आरोपी फर्जी सरकारी अधिकारी बनकर आम लोगों को झांसे में लेकर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे.
वरीय संवाददाता, देवघर : साइबर थाने की विशेष टीम ने गुप्त सूचना पर सारठ थाना क्षेत्र के पुरनी करहिया जंगल में छापेमारी कर सात साइबर आरोपियों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. ये आरोपी फर्जी सरकारी अधिकारी बनकर आम लोगों को झांसे में लेकर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों की पहचान सारठ थाना क्षेत्र के सुखजोरा गांव निवासी बलभद्र कुमार यादव सहित उपेंद्र कुमार यादव, सारठ के ही नया खरना गांव निवासी सुमन महरा, सारवां थाना क्षेत्र के ऊपरबहियारी गांव निवासी आशिक अंसारी, सोहेल अंसारी, सादाब अंसारी व पाथरौल थाना क्षेत्र के पाथरौल गांव निवासी उत्तम कुमार दास उर्फ चिकू के रूप में की है. पूछताछ में आरोपितों ने स्वीकार किया है कि वे विभिन्न मोबाइल नंबरों से उपभोक्ताओं को कॉल करते थे और उन्हें भ्रमित कर गोपनीय बैंकिंग जानकारी हासिल कर उनके खाते से पैसे उड़ा लेते थे. पुलिस ने इन लोगों के पास से 11 मोबाइल सहित 10 सिम कार्ड जब्त किये हैं. बरामद मोबाइल नंबरों के खिलाफ पहले से ही कई ऑनलाइन ठगी की शिकायतें दर्ज मिली हैं. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जंगल क्षेत्र में कुछ लोग फर्जी अधिकारी बनकर साइबर ठगी में लगे हुए हैं. सूचना पर विशेष छापेमारी टीम गठित की गयी. साइबर थाना के इंस्पेक्टर हरदियुस टोप्पो, सारठ थाना प्रभारी सूरज कुमार, साइबर थाने के एसआइ प्रभात कुमार और सशस्त्र बलों की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर सभी आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार साइबर आरोपियों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस अब इनके नेटवर्क और अन्य साथियों की तलाश में जुट गयी है. हाइलाइट्स पुलिस ने 11 मोबाइल सहित 10 सिम कार्ड जब्त किये बरामद मोबाइल नंबरों के खिलाफ ऑनलाइन ठगी की कई शिकायतें पहले से दर्ज सारठ थाना क्षेत्र के पुरनी करहिया जंगल में गुप्त सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
