समर स्पेशल ट्रेनों में सीट उपलब्ध: पूर्व रेलवे

पूर्व रेलवे सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने बताया कि, पूर्वी रेलवे की ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें तेजी से पूरी क्षमता तक पहुंच रहीं हैं. स्पेशल ट्रनों में अभी भी सीमित सीटें उपलब्ध हैं.

By Prabhat Khabar | May 8, 2024 8:09 PM

देवघर. पूर्व रेलवे सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने बताया कि, पूर्वी रेलवे की ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें तेजी से पूरी क्षमता तक पहुंच रहीं हैं. स्पेशल ट्रनों में अभी भी सीमित सीटें उपलब्ध हैं. हालांकि, नियमित ट्रेनों को पहले से ही व्यापक प्रतीक्षा सूची का सामना करना पड़ रहा है. ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों में कुछ बर्थ अभी भी उपलब्ध हैं. इन ट्रेनों में बर्थ है उपलब्ध: 09 मई को 03135 कोलकाता-पटना, 10 मई को 03185 कोलकाता-जयनगर, 11 मई को 03107 सियालदह-लखनऊ, 13 मई को 03423 भागलपुर-हावड़ा, 03435 मालदा टाउन-आनंद विहार, 14 मई को 03509 आसनसोल-काठीपुरा, 09620 कोलकाता – उदयपुर सिटी, 03135 कोलकाता-पटना, 17 मई को 03185 कोलकाता-जयनगर, 03575 आसनसोल-आनंद विहार.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version