5.12 करोड़ की लागत खम्हार से घोड़दौड़ मोड़ सड़क का होगा निर्माण

सारठ विधायक ने रखी योजना की आधारशिला

By SANJAY KUMAR RANA | October 19, 2025 8:55 PM

चितरा. सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने क्षेत्र के खम्हार गांव में मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत स्वीकृत करीब 5.12 करोड़ की लागत से खम्हार से घोड़दौड़ मोड़ तक सड़क निर्माण के लिए रविवार को विधिवत शिलान्यास किया. इस अवसर पर ग्रामीणों ने विधायक का जोरदार स्वागत किया. तत्पश्चात विधायक श्री सिंह ने विधिवत रूप सड़क निर्माण के लिए आधारशिला रखी. इसके अलावा उन्होंने गांव के छोटे-छोटे बच्चों को कॉपी, कलम, स्लेट आदि का वितरित किया. वहीं, विधायक ने कहा कि बरसात के दिनों में इस कच्ची सड़क से आवागमन करने में ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि गांव के अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचे. इसके लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं. मौके पर विभागीय कनीय अभियंता राजीव कुमार, मुखिया महादेव सिंह, उदय सिंह, सिद्धासन मुर्मू, बुचकुन सिंह, विश्वजीत सिंह, रघुनंदन सिंह, केलू सिंह, प्रशांत सिंह, विक्की भोक्ता, सौरव भोक्ता, गौरव भोक्ता, जन्मेजय सिंह, गणेश सिंह, श्रीकांत सिंह, बापी कोल, सूखसागर सिंह, रामानुज सिंह आदि मौजूद थे. हाइलार्ट्स : सारठ विधायक ने रखी योजना की आधारशिला ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आवागमन में होगी सुविधा : विधायक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है