Deoghar news : सांकतोड़िया से आये अधिकारी ने खामियों को दूर करने की दी हिदायत
इसीएल मुख्यालय से आये सुरक्षा प्रमुख ने कोलियरी क्षेत्र का किया निरीक्षण और कर्मियों को कार्यशैली में सुधार लाने को लेकर कड़े निर्देश दिये. वहीं कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
प्रतिनिधि, चितरा. इसीएल मुख्यालय सांकतोड़िया से आये सुरक्षा प्रमुख मेजर सरदेंदु तिवारी ने एसपी माइंस क्षेत्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कई खामियों मिलने पर उन्होंने संबंधित विभागों के कर्मियों को अपनी कार्यशैली सुधारने का कड़ा निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने एक नंबर कांटा, गिरजा गेट, कोल डंप और कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मेजर तिवारी ने चितरा कोलियरी के अभिकर्ता से भी मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत हुए. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सुरक्षा व्यवस्था और कार्यशैली में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. कहा कि निरीक्षण के दौरान व्यवस्था में कई कमियां देखने को मिली. सीसीटीवी बंद पाया गया, साथ ही कई कर्मियों को अनुपस्थित भी पाया. उन्होंने पूरे कंट्रोल रूम लगे सिस्टम को अपग्रेड करने, खामियों को दूर करने और कार्यक्षेत्र में अनुशासन बनाये रखने पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को भी सख्ती से इसका अनुपालन करने को कहा. अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जायेगी. मौके पर सिक्योरिटी इंस्पेक्टर रूपेश मिश्रा, अनूप कुमार, सचिन रंजन, सतीश अंबष्ट, अब्दुल समद सहित अन्य सुरक्षा कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
