अनियंत्रित होकर ट्रक पलटा, चालक-खलासी घायल

चितरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सहरजोरी गांव के पास तीखी मोड़ पर हुई सड़क दुर्घटना

By SANJAY KUMAR RANA | August 29, 2025 9:19 PM

चितरा. थाना क्षेत्र अंतर्गत सहरजोरी गांव के पास तीखी मोड़ पर शुक्रवार को एक ट्रक अनियंत्रण होकर पलट गया. घटना में ट्रक संख्या जे एच 04 वाई 2079 के चालक राहुल पंडित व खालसी के सिर व शरीर पर चोट लगी है. बताया जाता है कि घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस ने चालक व खलासी को उठाकर चितरा कोलियरी स्थित औषधालय में प्राथमिक इलाज कराया. वहीं दूसरी ओर बताया जाता है कि जामताड़ा के शतसाल नदी से बालू लेकर सिकटिया के रास्ते करौं प्रखंड के गौरीपुर जा रहा था, कि रास्ते में सहरजोरी गांव के तीखी मोड़ के पास उक्त ट्रक दुर्घटना ग्रस्त हो गया. चालक व खलासी जामताड़ा के आसपास का रहने वाला बताया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है