देवघर : आठ दिसंबर तक होगी बारिश, तेजी से लुढ़केगा पारा

किसानों ने धान की कटाई कर खलिहान में रखा है उन्हें तुरंत धान को बारिश से बचाते हुए सुरक्षित स्थानों पर रखना होगा. इसके अलावा जैसे ही धूप खिलती है, तो खेतों से धान को काटना होगा. इस बारिश से मक्का की फसलों को फायदा होने की संभावना है.

By Prabhat Khabar | December 6, 2023 11:13 PM

देवघर बाबा नगरी में चक्रवात मिचौंग का असर काफी प्रभावी रहा. बुधवार सुबह से ही आसमान में बादल छाये रहे तथा सुबह 10 बजे से देवघर में बारिश शुरू हो गयी, जो देर रात तक जारी रही. इस बारिश से जनजीवन भी प्रभावित रहा. शाम में बाजार में दुकानें भी समय से पहले बंद हो गयीं. बारिश के साथ ही मौसम में ठंडक भी बढ़ गयी है. मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को आठ एमएम बारिश रिकॉर्ड किया गया है, जबकि देवघर का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, चक्रवात का असर आठ दिसंबर तक देवघर व आसपास के इलाके में रहेगा. इस दौरान ठंडी हवा के साथ-साथ बारिश भी होगी. आसमान में बादल छाये रहेंगे. दो दिनों के दौरान पांच से 10 एमएम बारिश होने की संभावना है. साथ ही देवघर के न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट आने की भी संभावना है. देवघर के इलाके में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री व अधिकतम तापमान 21 डिग्री होने की संभावना जतायी गयी है.


बारिश से धान की फसलों को नुकसान

इस बूंदाबांदी से धान की फसलों को भी नुकसान पहुंचाने की संभावना है. कृषि विज्ञान केंद्र से सुजानी के कृषि वैज्ञानिक साउन चक्रवर्ती ने बताया कि जिन किसानों ने धान की कटाई अभी तक नहीं की है, धान में पानी घुसने से चावल सड़ने की भी संभावना है. जिन किसानों ने धान की कटाई कर खलिहान में रखा है उन्हें तुरंत धान को बारिश से बचाते हुए सुरक्षित स्थानों पर रखना होगा. इसके अलावा जैसे ही धूप खिलती है, तो खेतों से धान को काटना होगा. इस बारिश से मक्का की फसलों को फायदा होने की संभावना है.

Also Read: देवघर : निगम ने हटाया अतिक्रमण, बाइक चालकों से वसूला जुर्माना

Next Article

Exit mobile version