Deoghar news : सीमावर्ती इलाकों में देवघर पुलिस चौकन्नी, बिहार चुनाव को लेकर छह चेकपोस्ट बने

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर देवघर पुलिस सतर्क हो गयी है. एसपी सौरभ ने बताया कि देवघर जिला प्रशासन ने सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में विशेष चेकिंग अभियान शुरू किया है.

By ASHISH KUNDAN | October 7, 2025 9:03 PM

वरीय संवाददाता, देवघर . बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर देवघर पुलिस सतर्क हो गयी है. जिले के सीमावर्ती इलाकों में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए छह चेकपोस्ट बनाये गये हैं. एसपी सौरभ ने बताया कि देवघर जिला प्रशासन ने सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में विशेष चेकिंग अभियान शुरू किया है. इसका उद्देश्य बिहार से सटे इलाकों में शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखना है. एसपी ने बताया कि बॉर्डर इलाकों में संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों और अपराधियों पर निगरानी रखी जा रही है. देवघर पुलिस ने सीमावर्ती अपराधियों की सूची तैयार कर बिहार पुलिस को सौंप दी है. वहीं बिहार पुलिस की ओर से भी अपराधियों की सूची देवघर पुलिस को दी गयी है, ताकि दोनों राज्य मिलकर साझा अभियान चला सकें. इधर बिहार पुलिस ने भी बार्डर इलाकों में चेकिंग अभियान तेज कर दिया है. मंगलवार को जसीडीह के अंधरीगादर और दर्दमारा बॉर्डर पर बिहार पुलिस ने सघन वाहन जांच की. सभी दोपहिया, चारपहिया और बड़े वाहनों की तलाशी ली गयी. यात्रियों के बैग व सामानों की भी जांच की गयी, ताकि किसी तरह की अवांछित गतिविधि न हो सके. ॰बिहार चुनाव के मद्देनजर देवघर पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्रों में छह चेकपोस्ट बनाये ॰दोनों राज्यों की पुलिस साझा समन्वय से चला रही संयुक्त चेकिंग अभियान ॰अंधरीगादर व दर्दमारा बॉर्डर पर वाहनों और यात्रियों की कड़ी जांच जारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है