Deoghar News : कुएं को सुखाकर पुलिस ने बरामद की पिस्टल, युवक हिरासत में

कुंडा थाना क्षेत्र में शनिवार को एक ऐसा वाकया सामने आया, जिसने पुलिस और स्थानीय लोगों को भी हैरान कर दिया. अपराधी ने पिस्टल छुपाने के लिए कुएं को चुना और पुलिस ने उस पिस्टल को निकालने के लिए पूरे कुएं का पानी ही सूखा डाला.

By ASHISH KUNDAN | September 6, 2025 9:12 PM

वरीय संवाददाता, देवघर : कुंडा थाना क्षेत्र में शनिवार को एक ऐसा वाकया सामने आया, जिसने पुलिस और स्थानीय लोगों को भी हैरान कर दिया. अपराधी ने पिस्टल छुपाने के लिए कुएं को चुना और पुलिस ने उस पिस्टल को निकालने के लिए पूरे कुएं का पानी ही सूखा डाला. इसके बाद पुलिस ने कुएं में फेंकी गयी पिस्टल को बरामद कर लिया व एक युवक को हिरासत में लिया गया है. बताया जाता है कि दो दिन पूर्व पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ युवक हथियार के साथ अपराध की योजना बना रहे हैं. छापेमारी के दौरान एक युवक पिस्टल कुएं में फेंककर फरार हो गया था. शनिवार को वही युवक चोरी-छिपे अपनी पिस्टल खोजने कुएं के पास पहुंचा. इसकी भनक पुलिस को लगते ही टीम मौके पर पहुंची और उसे घेराबंदी कर दबोच लिया. इसके बाद पुलिस ने कुएं से पिस्टल निकालने के लिए पहले चुंबक और रस्सी का सहारा लिया. सफलता नहीं मिलने पर मोटर पंप लगाकर कुएं का पानी पूरी तरह सुखाया गया. घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस को पिस्टल हाथ लग गयी. सूत्रों के अनुसार, पकड़े गए युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है. उसने अपने दो साथियों के नाम का खुलासा किया है, जिसके बाद पुलिस अब अन्य अपराधियों की तलाश में जुट गयी है. फिलहाल पिस्टल जब्त कर थाना लाया गया है और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है. इस अनोखे ऑपरेशन की चर्चा पूरे क्षेत्र में है. हालांकि इस संबंध में पुलिस के कोई भी पदाधिकारी कुछ नहीं बता रहे हैं. हाइलाइट्स -कुंडा थानांतर्गत कुंडा गांव का मामला, पहले चुंबक के सहारे कुएं से पिस्टल निकालने की हुई कोशिश -सफलता नहीं मिली तो पुलिस ने मोटर पंप लगाकर कुआं सुखाया, तब मिली पिस्टल -युवक को पकड़ने गयी थी पुलिस तो पिस्टल फेंक दिया था कुएं में

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है