Deoghar news : चेन छिनतई के आरोपितों की तलाश में सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

नगर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुई चेन छिनतई के आरोपितों का पता लगाने के लिए पुलिस टीम जांच कर रही है. पुलिस टीम सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है.

By ASHISH KUNDAN | May 9, 2025 7:01 PM

वरीय संवाददाता, देवघर . नगर थाना क्षेत्र के हदहदिया पुल के समीप निवासी मनीष कुमार की पत्नी के गले से हुई सोने की चेन छिनतई की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. वहीं देवघर सदर अस्पताल में कार्यरत रहे दंत रोग विशेषज्ञ के रिटायर डॉ डीके गौतम की पत्नी उषा गौतम के गले से हुई चेन छिनतई की जांच पड़ताल चल रही है. दोनों वारदातों में शामिल बाइक सवार बदमाशों की पहचान के लिये पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है. जानकारी हो कि हदहदिया पुल के पास एक गली में रहने वाले मनीष कुमार की पत्नी रितुराज के गले से आठ मई की सुबह करीब 7:30 बजे लॉकेट लगे सोने की चेन छिनतई हुई थी. वहीं दंत रोग विशेषज्ञ के रिटायर डॉ डीके गौतम की पत्नी उषा गौतम के गले से आठ मई की शाम करीब 6:03 बजे उनके आवास के पास से ही बाइक सवार बदमाशों ने सोने की चेन छिनतई कर ली थी. घटना उनके आवास बिलासी टाउन स्थित ईशान ग्रीन अपार्टमेंट गेट के पास की है. फिलहाल पुलिस इन दोनों घटनाओं की जांच पड़ताल कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है