Deoghar news : एचडीएफसी बैंक डकैती कांड : घटना के पूर्व देवघर भी आये थे अपराधी
मधुपुर राजबाड़ी रोड स्थित एचडीएफसी बैंक में चार करोड़ 10 लाख रुपये की हुई सनसनीखेज डकैती की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं. पुलिस एक कड़ी को दूसरे से जोड़ने में लगी है.
प्रभात खबर टोली, देवघर/मधुपुर . मधुपुर राजबाड़ी रोड स्थित एचडीएफसी बैंक में चार करोड़ 10 लाख रुपये की हुई सनसनीखेज डकैती की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं. जांच में पता चल रहा है कि वारदात को अंजाम देने से पहले अपराधियों का गिरोह देवघर शहर में भी सक्रिय था. देवघर नगर थाना क्षेत्र के टावर चौक सहित कई जगहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने से पुलिस को कुछ गतिविधियां संदिग्ध देखने को मिली हैं. हालांकि अधिकारी अब तक इस बारे में आधिकारिक बयान देने से बच रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मधुपुर के हरलाटांड़ स्थित एक पुरानी कोठी में छह युवक करीब 20-22 दिनों से किराये पर रह रहे थे. ये सभी बिहार के रहने वाले बताये जाते हैं. वारदात से कुछ दिन पहले इनमें से तीन युवक अपने घर चले गये, जबकि बाकी तीनों ने 22 सितंबर को कमरे में ताला जड़ दिया और उसी दिन गायब हो गये थे. संयोगवश उसी दिन बैंक डकैती को अंजाम दिया गया. कोठी की तलाशी के दौरान पुलिस ने एक हेलमेट, दो चांदी के सिक्के और एक बैग बरामद किया है. पुलिस का मानना है कि इन युवकों का सीधा संबंध इस डकैती से हो सकता है. फिलहाल नालंदा व पटना से पकड़े गये संदिग्धों से पूछताछ जारी है. उनकी निशानदेही पर पुलिस अन्य साथियों की तलाश में जुटी हुई है. इसके अलावे देवघर-गिरिडीह मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की भी बारीकी से जांच हो रही है. पुलिस अपराधियों की गतिविधियों को जोड़कर पूरे गिरोह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. मामले के एक सप्ताह बाद भी अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं, लेकिन पुलिस को मिल रहे नये- नये सुराग से जांच तेज हो गयी है. हाइलाइट्स ॰हरलाटांड़ की कोठी से मिले थे संदिग्ध सामान ॰नालंदा व पटना से पकड़े गये युवक से पूछताछ ॰सीसीटीवी फुटेज जोड़कर अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
