मारगोमुंडा में सीएसपी केंद्र का हुआ उद्घाटन

लोगों को मिलेगी बैंकिग की सुविधा

By BALRAM | December 27, 2025 6:36 PM

मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के रामपुर चौक पर शनिवार को बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि शब्बीर हसन ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर ग्राहक सेवा केंद्र खुल जाने आसपास के ग्रामीणों को बैंक से संबंधित कामकाज सहूलियत होगी. साथ ही समय की बचत होगी. लोगों को अधिकांश कामकाज के लिए बैंक की आवश्यकता पड़ती है. केंद्र से खासकर महिलाओं को अधिक लाभ मिलेगा. मौके पर ग्राहक सेवा केंद्र संचालक असफाक अंसारी, तकबुल अंसारी, मनीर आलम, अनाउल अंसारी, वार्ड सदस्य सुलेमान अंसारी, हसमत अंसारी, सफीक अंसारी, सिकंदर मुर्मू, कमल राणा, मो. शमशेर अंसारी, करीम अंसारी, याकूब अंसारी, शोएब अंसारी, सोहेल अंसारी, गुड्डू अंसारी, शहरुद्दीन अंसारी, गफरुद्दीन अंसारी, नैमूल प्रधान, वसीम अंसारी, लियाकत अंसारी, अकबर अंसारी, वाहिद अंसारी, अनीस साबरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है