चितरा में आज होगी विघ्नहर्ता की पूजा

गणेश महोत्सव को लेकर कोलियरी क्षेत्र के गांवों में भी लोग उत्साहित

By SANJAY KUMAR RANA | August 26, 2025 9:10 PM

चितरा. कोलियरी प्रक्षेत्र में बुधवार से गणेश महोत्सव का शुभारंभ कलश यात्रा व पूजा पाठ से किया जायेगा. विघ्नहर्ता भगवान गणेश की प्रतिमाओं की स्थापना को लेकर क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना हुआ है. मालूम को चितरा टेढ़ी चौक, ताराबाद व तिलैया पूजा-अर्चना को लेकर पूजा पंडालों का निर्माण कर भव्य सजावट की गयी है. वहीं, पूजा समितियों की ओर से पिछले कई दिनों से तैयारियां की जा रही थी. पंडालों को रंग-बिरंगी रोशनी, फूलों और आकर्षक सजावट से सजाया गया है. बुधवार को शुभ मुहूर्त में विधिवत पूजा-अर्चना के साथ भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. पूजा समितियों के सदस्यों ने बताया कि महोत्सव के दौरान प्रतिदिन विशेष पूजा, भजन-कीर्तन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और आरती का आयोजन किया जायेगा. साथ ही विसर्जन के दिन भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है