Deoghar news : रेलवे ट्रैक के पास से पुलिस ने वृद्ध का शव किया बरामद

जसीडीह थाना क्षेत्र के मानिकपुर रेलवे ओवरब्रिज के समीप सोमवार की सुबह को पुलिस ने रेलवे ट्रैक के पास से एक वृद्ध व्यक्ति का शव बरामद किया.

प्रतिनिधि, जसीडीह. जसीडीह थाना क्षेत्र के मानिकपुर रेलवे ओवरब्रिज के समीप सोमवार की सुबह को पुलिस ने रेलवे ट्रैक के पास से एक वृद्ध व्यक्ति का शव बरामद किया. शव का सिर पर जख्म था. शव की पहचान बिहार के जमुई जिला के चकाई थाना क्षेत्र के कठवारा गांव निवासी लेखो पंडित (60 वर्ष) के रूप में हुई है, जिसकी पहचान मृतक के पुत्र विनोद पंडित, पितांबर पंडित सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने की. घटना की सूचना पाकर जसीडीह थाना व आरपीएफ पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. इसके बाद पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल देवघर भेज दिया. जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह को स्टेशन के पदाधिकारी ने पुलिस को सूचना दी थी कि उक्त स्थान के पोल संख्या 324/14 के पास डाउनलाइन के ट्रैक के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही थाना से एसआइ दिनेश कुमार राय, एएसआइ अमरेश कुमार सिंह, आरपीएफ एएसआइ कमलेश कुमार जवान के साथ घटनास्थल पहुंचे और जांच पड़ताल की. जांच के दौरान पुलिस को मृतक के पैकेट से एक आधार कार्ड मिला है. आधार कार्ड में बिहार के जमुई जिला के चकाई थाना क्षेत्र के कठवारा गांव निवासी लेखो पंडित अंकित है. इसके बाद संबंधित थाना से संपर्क कर मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में शव की पहचान की. मृतक के पुत्र विनोद पंडित ने बताया कि उसके पिता कोलकाता में रह कर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. जो सोमवार की सुबह को ट्रेन में सवार होकर कोलकाता काम करने जा रहे थे. इसके बाद उसके शव मिलने की जानकारी मिली. घटना के बाद पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने आशंका जताते हुए कहा कि वृद्ध संभवतः ट्रेन में सवार होकर यात्रा कर रहा होगा और चलती ट्रेन से गिरने के कारण उसकी मौत हुई होगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा किया जायेगा. घटना को लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By NISHIDH MALVIYA

NISHIDH MALVIYA is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >