चितरा में धूमधाम से हुई मां मनसा की वार्षिक पूजा
300 वर्षों से हो रही यहां माता की पूजा
चितरा. चितरा कोलियरी स्थित बाउरी टोला गांव में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी माता मानसा पूजा अर्चना रविवार की देर रात गाजे-बाजे के साथ की गयी. मालूम हो कि तीन दिवसीय इस मां मनसा पूजा के उपरांत प्रथम दिन नहाय खाय के साथ शुभारंभ किया गया. दूसरे दिन संध्या को दर्जनों श्रद्धालुओं द्वारा लाने के लिए स्थानीय तालाब से बारी लाने का रस्म पूरा किया, इसके बाद पूजा प्रारंभ किया गया. वहीं, मध्य रात में पूजा अर्चना की गयी. इसके बाद अहले सुबह सोमवार सुबह दर्जनों बकरे की बलि भी दी गई. इसके पूर्व पूजा अर्चना के लिए मंदिर में श्रद्धालुओं की शाम से ही भीड़ लगने लगी रही. इस संबंध में ग्रामीण सह पूर्व मुखिया श्याम बाउरी ने कहा कि यहां हमारे चार पीढ़ियों से यानी करीब तीन सौ वर्षों से वार्षिक पूजा की जाती है. मान्यता है कि जो सच्चे मन से पूजा करते माता उनकी की मनोकामना पूर्ण होती है. मौके पर पूर्व मुखिया श्याम बाउरी, ग्रामीण गंगाधर बाउरी, भगलू बाउरी, लावा बावरी, सुशील बाउरी, सामू बाउरी, बबलू बाउरी, सनोज बाउरी, रामू बाउरी, प्रमोद बाउरी, छोटन बाउरी, राजा बाउरी, रोहित बाउरी, विशाल बाउरी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
