Deoghar news : नाबालिग ने सात माह के बच्चे को दिया जन्म, जांच में जुटी पुलिस

सदर अस्पताल में मंगलवार सुबह करीब 6:15 बजे एक अविवाहित नाबालिग ने एक बच्चे को जन्म दिया. उक्त नाबालिग नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली बतायी जा रही है.

By ASHISH KUNDAN | October 7, 2025 7:08 PM

वरीय संवाददाता, देवघर. सदर अस्पताल में मंगलवार सुबह करीब 6:15 बजे एक अविवाहित नाबालिग ने एक बच्चे को जन्म दिया. उक्त नाबालिग नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली बतायी जा रही है, जिसे सात माह में ही प्रसव हुआ. ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने मामले की सूचना बैद्यनाथधाम ओपी को भेज दी. इसके बाद पुलिस व चाइल्ड लाइन की टीम मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. मामले को लेकर नाबालिग व उसके परिजन कुछ भी खुलकर नहीं बोल रहे हैं. वहीं बच्चे को भी वे लोग लेने को तैयार नहीं हैं. संभवत: सरेंडर बांड भी भर दिया गया है. ऐसे में चाइल्ड लाइन टीम व एडप्शन संस्था की ओर से बच्चे की देखरेख कर सदर अस्पताल में ही इलाज कराया जा रहा है. बच्चे का वजन भी मात्र करीब 1.5 किलो है. ऐसे में उसकी हालत गंभीर बताते हुए डॉक्टर ने सदर अस्पताल के एसएनसीयू में भर्ती करा दिया है. डॉक्टर की सलाह पर बच्चे को ब्लड चढ़ाने की प्रक्रिया की जा रही है. वहीं डॉक्टर ने बच्चे को प्री-मैच्योड बताकर फिलहाल एसएनसीयू में ही रखने की सलाह दी है. समाचार लिखे जाने तक इस मामले में पुलिस के कोई अधिकारी, सदर अस्पताल के अधिकारी व चाइल्ड लाइन की टीम कुछ भी बताने से परहेज कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है