Deoghar News : बाइक के धक्के से घायल अधेड़ की मौत

पाथरौल थाना क्षेत्र के ठेंगाडीह पूजहर टोला में सड़क हादसे में घायल गोकुल पुजहर (55 वर्ष) की इलाज के क्रम में मौत हो गयी.

By ASHISH KUNDAN | October 3, 2025 8:36 PM

प्रभात खबर टोली, मधुपुर/देवघर : पाथरौल थाना क्षेत्र के ठेंगाडीह पूजहर टोला में सड़क हादसे में घायल गोकुल पुजहर (55 वर्ष) की इलाज के क्रम में मौत हो गयी. हादसा 29 सितंबर की शाम को हुआ था, जब गोकुल पुजहर सड़क किनारे मठ पर गाय दुहने जा रहे थे. इस दौरान बाइक सवार ने टक्कर मार दी. इसके बाद ठेंगाडीह निवासी गोकुल का देवघर स्थित एक प्राइवेट डॉक्टर के क्लिनिक इलाज चल रहा था तथा बुधवार देर रात में उन्होंने दम तोड़ दिया. घटना के बाद मृतक के पुत्र चंदन पूजहर द्वारा पुलिस को दिये फर्द बयान में कहा गया है कि 29 सितंबर की शाम करीब छह बजे रांगा सिरसा से करौं जाने वाली पक्की सड़क पर गांव के ईश्वर पुजहर के घर के पास अचानक एक बाइक के चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से उसके पिता गोकुल को जोरदार धक्का मार दिया. टक्कर लगते ही वे सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. परिजन और ग्रामीण आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए मधुपुर अस्पताल ले गये. वहां चिकित्सकों ने उनकी स्थिति नाजुक देखते हुए देवघर रेफर कर दिया. देवघर के बाजला कॉलेज के बगल स्थित प्राइवेट अस्पताल में डॉ अविनाश कुमार सिंह की देखरेख में इलाज जारी रहा. इस क्रम में एक अक्तूबर की रात करीब 10 बजे गोकूल ने दम तोड़ दिया. गोकुल की मौत से परिवार पूरी तरह टूट गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है. घटना की जानकारी मिलते ही पाथरौल थाना की पुलिस सक्रिय हो गयी. एसआई मगन साहू के समक्ष मृतक के पुत्र चंदन पुजहर ने अपना बयान दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बाइक चालक की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है