Janmashtami Special Train: जन्माष्टमी पर झारखंड में चलेंगी MEMU स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरा शेड्यूल

Train News: जन्माष्टमी के दौरान स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. देवघर और सुल्तानगंज के बीच मेमू पैसेंजर स्पेशल स्पेशल ट्रेनें चलेंगी. यहां देखिये स्पेशल ट्रेनों का पूरा शेड्यूल

By Dipali Kumari | August 13, 2025 10:40 AM

Janmashtami Special Train: जन्माष्टमी के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. देवघर और सुल्तानगंज के बीच एक मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन चलाने तथा 03442/03441 जमालपुर-देवघर-जमालपुर साप्ताहिक पैसेंजर स्पेशल और 03444/03443 देवघर-गोड्डा-देवघर साप्ताहिक पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन उनके मौजूदा ठहराव और समय के अनुसार जारी रखने का भी निर्णय लिया गया है.

देखिये स्पेशल ट्रेनों की सूची

  • 03445 देवघर-सुल्तानगंज पैसेंजर स्पेशल 15 अगस्त को 17:00 बजे देवघर से खुलेगी कर उसी दिन 22:00 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी और 03446 सुल्तानगंज-देवघर पैसेंजर स्पेशल 16 अगस्त को 05:45 बजे सुल्तानगंज से खुलेगी और उसी दिन 09:40 बजे देवघर पहुंचेगी. उक्त मेमू पैसेंजर अपने मार्ग में सभी स्टेशनों पर रुकेगी.
  • 03442 जमालपुर-देवघर साप्ताहिक पैसेंजर स्पेशल 17 अगस्त से 14 सितंबर तक प्रत्येक रविवार को (पांच ट्रिप) और 03441 देवघर-जमालपुर साप्ताहिक पैसेंजर स्पेशल 17 अगस्त से 14 सितंबर के बीच प्रत्येक रविवार को (पांच ट्रिप) चलायी जायेगी.
  • 03444 देवघर-गोड्डा साप्ताहिक पैसेंजर स्पेशल 17 अगस्त से 14 सितंबर के बीच प्रत्येक रविवार को (पांच ट्रिप) और 03443 गोड्डा-देवघर साप्ताहिक पैसेंजर स्पेशल 17 अगस्त से 14 सितंबर के बीच प्रत्येक रविवार को (पांच ट्रिप) चलायी जाएगी. उक्त दोनों पैसेंजर स्पेशल अपने मार्ग में सभी स्टेशनों पर रुकेंगी.

इसे भी पढ़ें

एचइसी को बड़ा झटका! 75 करोड़ का दो बड़ा वर्कआर्डर हुआ कैंसिल

Crime News: खुद को पुलिस बताकर दिया झांसा, नाबालिग से किया सामूहिक दुष्कर्म, दोनों आरोपियों को पलामू पुलिस ने दबोचा

पुलिस-पब्लिक के बीच झड़प, दर्जनों घायल, बड़कागांव पुलिस छावनी में तब्दील

Independence Day 2025: आज भी गुमला की वादियों में गूंजती हैं आजादी के दीवाने बख्तर साय और मुंडल सिंह की वीरता की कहानियां